अर्जुन्दा में प्रत्येक गुरूवार एवं शुक्रवार को लिंक कोर्ट लगेगा आदेश जारी
बालोद – कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आदेश जारी कर प्रशासनिक दृष्टिकोण से राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण तथा जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्येक सप्ताह के गुरूवार एवं शुक्रवार को नवगठित तहसील कार्यालय अर्जुन्दा में लिंक कोर्ट लगाए जाने हेतु अनुविभागीय अधिकारी (रा.) गुण्डरदेही को आदेशित किया है।
बालोद जिले में 13 जुलाई को नहीं होगा कोविड टीकाकरण
जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.के.सोनी ने बताया कि जिले के सभी टीकाकरण केन्द्रों में 13 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का टीकाकरण वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण टीकाकरण नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राज्य स्तर से वैक्सीन प्राप्त होने के पश्चात जिले में संचालित टीकाकरण केन्द्रों पर कोविड टीकाकरण किया जाएगा।