ब्रेकिंग- गोंदली डैम में मुर्गा लड़ाई के जरिए चल रहा था जुआ, बालोद पुलिस ने घेराबंदी कर 6 आरोपियों को पकड़ा, पढ़िए मामला
बालोद। बालोद जिले में लंबे समय बाद मुर्गा लड़ाई के जरिए जुआ खेले जाने का मामला सामने आया है। पहले इस तरह जंगली इलाकों में शिकायत मिलती रहती थी। पर कुछ जगहों पर यह होता था। पर गोंदली डैम के जंगलों के बीच मुर्गा लड़ाई के खेल के इस मामले ने लोगों को आश्चर्य में भी डाल दिया। जब पता चला कि वहां इस अंदाज में जुआ खेला जाता था। बालोद पुलिस ने घेराबंदी करके 6 आरोपियों को पकड़ा है। जो दो मुर्गा की लड़ाई लड़ा कर उसमें हार जीत के लिए रुपयों का दाव लगा रहे थे। दो मुर्गा भी जप्त किया गया है। बालोद पुलिस अनुसार 11 जुलाई को सुबह मुखबीर के जरिये सूचना मिली कि ग्राम: कोरगुडा में गोंदली डेम के किनारे कुछ लोग मुर्गा लड़ाई करके हारजीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं, कि सूचना पर बालोद पुलिस द्वारा मुखबीर के बताये गये स्थान पर गोंदली डेम के किनारे आम जगह पर पहुंचकर घेराबंदी किया गया। जहां मुर्गा लड़ाई चल रहा था और कुछ लोग उसमें दांव लगा रहे थे कि पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जुआ खेलने वालों को पकड़ा गया।जिसमें जुआ खेलने वाले आरोपीगण 01 अश्वनी कुमार पिता पुरुषोत्तम यादव उम्र 32 साल साकिन खरथुली थाना डौण्डीलोहारा, 02. प्रकाश कुमार पिता रूखम सिंह नेताम उम्र 29 साल साकिन खेरथाडीह थाना बालोद 03 लोमेश कुमार पिता गोर्वधन घरेन्द्र उम्र 32 साल साकिन पिंगाल थाना डौण्डीलोहारा, 04 ललित कुमार पिता नाथुराम घरेन्द्र उम्र 52 साल साकिन पिंगाल थाना डौण्डीलोहारा, 05. दीपक कुमार पिता छन्नुलाल केवट उम्र 30 साल साकिन पिंगाल थाना डौण्डीलोहारा 06. देवप्रसाद पिता लखन लाल खड़हा उम्र 40 साल साकिन साकिन बईहाकुंआ थाना डौण्डीलोहारा के द्वारा गोल घेरा बनाकर दो मुर्गा को लड़ाई कराकर उसमें हारजीत का रूपये का दांव लगा रहे थे। जिससे नगदी रकम 2,480/ रू० एवं दो नग मुर्गा जप्ती किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अप०क0 208 / 2021, धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी । उक्त कार्यवाही करने में थाना प्रभारी जी०एस०ठाकुर, सउनि, कांताराम घिलेन्द्र आर० चूलेंद्र कुर्रे आर०क० भोपसिंह साहू आर० लक्ष्मण सार्वा, आर० राजेश नेताम, आर अजय राणा शामिल थे । मुर्गा को मालिक को सुपुर्द किया गया। आरोपी देर शाम जमानत पर रिहा हुए।