पंचर गाड़ी को रुकवाने हाथ मार रहा था मजदूर, अचानक आई बोलेरो, टक्कर से हाथ टूटा

बालोद/गुरुर।

नेशनल हाईवे पुरुर चारामा मार्ग पर पुरुर टोल प्लाजा के आगे शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे एक सड़क हादसे में पिकअप में सवार व्यक्ति का हाथ टूट गया। तो वहीं अन्य सवारी बाल बाल बचे। हुआ यूं कि ग्राम कंवर के रहने वाले छत ढलाई के मजदूर कांकेर से काम करके आ रहे थे। इस दौरान पिकअप पंचर हो गई। गाड़ी रुकवाने के लिए व आगे पीछे से आ रही गाड़ियों को इशारा करने के लिए पिकअप में बैठा हुआ एक व्यक्ति राकेश ढीमर अपना हाथ बाहर निकाल कर हिला रहा था तभी आगे से आ रही बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे घटनास्थल पर ही राकेश का हाथ टूट गया और हड्डियां बाहर आ गई। घटना भयावह थी। घटना की जानकारी मिलने के बाद गुरुर से 108 की टीम पायलट चंद्रेश व ईएमटी राकेश सार्वा पहुंचे व घायल को तत्काल धमतरी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिकअप में 10 लोग सवार थे। गनीमत अन्य लोगों को कोई चोट नहीं आई।
यह घटना हर किसी के लिए सबक भी है कि हम किसी गाड़ी में बैठे हैं तो असुरक्षित ढंग से हाथ बाहर ना निकालें। बन्द सवारी गाड़ियों में भी चेतावनी लिखी रहती है कि हाथ कांच से बाहर ना निकालें अंदर ही रखें। यह पिकअप था। मजदूर इस तरह सफर के दौरान लापरवाही पूर्वक भी बैठते हैं और अनदेखी के चलते हादसा हो जाता है तो लापरवाही टक्कर मारने वाली गाड़ी के चालक की भी थी। जो इतनी रफ्तार में था कि टक्कर मार कर आगे बढ़ गया।

You cannot copy content of this page