सीमेंट बोरी में भरकर ले जा रहे थे 58 पौवा शराब, मालीघोरी में दो धराए
बालोद। पुलिस ने अवैध शराब परिवहन के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जहां मजिस्ट्रेट द्वारा उन्हें न्यायिक रिमांड पर मंगलवार को जेल भेजा गया। 5 जुलाई को थाना बालोद कोतवाली पुलिस द्वारा देहात भ्रमण के दौरान ग्राम मालीघोरी में पहुंचने पर मुखबीर से सूचना मिला कि एक स्लेण्डर प्रो नीले काले रंग की बाइक क्रमांक सीजी 07 जी 1553 में दो व्यक्ति भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब लेकर डौण्डीलोहारा की ओर से मालीघोरी की तरफ जा रहे। सूचना पर -मालीघोरी नवोदय विद्यालय के पास नाकाबंदी किया गया। तब दो व्यक्ति एक स्प्लेण्डर मो०सा० में बोरी में भरकर अवैध रूप से शराब लेकर डौण्डीलोहारा की ओर से आ रहे थे। जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे। जिन्हें घेराबंदी कर भांठा मैदान में पकड़ा गया। जिसका नाम पता पूछने पर अपना नाम, मंगल सिंह कुरे पिता स्व० दुखुराम कुरे उम्र 42 साल व छगन लाल साहू पिता नाथुराम साहू उम्र 40 साल दोनों निवासी मालीघोरी थाना व जिला बालोद के रहने वाले बताये। तलाशी करने पर एक सफेद रंग के सीमेंट के बोरा में भरे 58 पौवा देशी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180 एमएल शराब भरा हुआ था। कुल 10.440 बल्क लीटर कीमती 4,640/ रू० एवं एक स्प्लेण्डर कीमती 15,000/ रू० को जप्ती किया गया। आरोपियों को अपराध क्रमांक 199 / 2021 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत विधिवत् गिरफ्तार किया गया था । जिसे न्यायालय में पेश किया गया। जहां मजिस्ट्रेट द्वारा न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।