अर्जुंदा में बनेगा नवीन विश्राम गृह,तैयारी शुरू
बालोद। बहुत जल्द अर्जुंदा में भी विश्राम गृह का निर्माण किया जाएगा। इसकी तैयारी शुरू हो गई है। अर्जुंदा नया तहसील बन चुका है। यहां तहसील के कामकाज भी शुरू हो चुके हैं। इसलिए बड़े शहर यानी ब्लॉक मुख्यालय की तरह इस तहसील मुख्यालय में भी अब रेस्ट हाउस का निर्माण जरूरी हो गया है। ताकि कोई वीआईपी, अधिकारी, मंत्री आते हैं तो वे यहां ठहर सके।अर्जुन्दा में प्रस्तावित नवीन विश्राम गृह निर्माण के लिए शासकीय उद्यान रोपणी अर्जुन्दा स्थित जमीन का निरीक्षण संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद, चन्द्रहास देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत अर्जुन्दा, संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी द्वारा किया गया। रोपणी में सड़क किनारे की जगह का चयन विश्राम गृह के लिए किया गया ।