Thu. Sep 19th, 2024

भाजपा जिला कार्यसमिति बालोद की वर्चुअल बैठक हुई- सांसद बोले केंद्र द्वारा जारी राशि पर अपना फोटो लगवा कर केवल श्रेय बटोरने का काम कर रही कांग्रेस


बालोद
भाजपा जिला बालोद कार्यसमिति की वर्चुअल माध्यम से बैठक रखी गई जिसमें मुख्य वक्ता जिले के प्रभारी केदारनाथ गुप्ता ने पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संगठनात्मक दिशा निर्देश दिया व कहा कि विपरीत परिस्थितियों में भी प्रदेश नेतृत्व के निर्देश व कार्यों को पूरे जिले के कार्यकर्ताओं ने तन मन धन से पूरा किया चाहे वह सेवा कार्य हो या संगठनात्मक कार्यक्रम यहां का कार्य प्रशंसनीय है। प्रदेश सरकार की नाकामियों को जन-जन तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में नारी को पूजते हैं महतारी का दर्जा दिया जाता है किंतु वर्तमान प्रदेश सरकार की नाकामी के चलते अकेले जसपुर क्षेत्र में 900 बलात्कार सहित अपहरण व हत्या के अनेकों मामले हो रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी में महिला मोर्चा में महिलाओं का सर्वश्रेष्ठ सम्मान है बचपन में हम दादा दादी नाना नानी की बातों को सुनकर उनके अनुभवों पर आगे चलकर आज निर्णय लेने की क्षमता आती है प्रधानमंत्री मोदी जी के मन की बात से हमें बहुत कुछ सीखने को मिलता है जिसे जन-जन तक पहुंचाना है वही इन परिस्थितियों में अंतिम व्यक्ति तक यथासंभव सेवा कार्य करना है
सांसद मोहन मंडावी ने प्रदेश सरकार की विफलताओं पर कहा की वर्तमान भूपेश बघेल की सरकार प्रदेश को केवल कर्जदार बनाते जा रही है। केंद्र द्वारा जारी राशि पर अपना फोटो लगवा कर केवल श्रेय बटोरने का काम कर रही है। जल जीवन मिशन हो बालोद में ही फसल बीमा योजना में प्रधानमंत्री जी की फोटो को हटा कर अपना व कृषि मंत्री का फोटो लगवा कर प्रचार प्रसार कर रहे हैं। यह ओछी राजनीति बंद करें। केंद्र सरकार की योजनाओं से प्रदेश को अरबों रुपए मिल रहे हैं जिन का दुरुपयोग असफल अपनी योजनाओं नरवा गरवा घुरवा बारी में कर रहे हैं जिसमें गुणवत्ता हीन खाद जिसमें जीवाश्म नहीं है केवल रेत की अधिकता को गुणवत्ता हीन खाद को किसानों को जबरदस्ती ₹2 का गोबर खरीद कर ₹300 बोरी में बेच रहे हैं स्कूल कॉलेज पढ़ाई पढ़ाई लिखाई पर कोई ध्यान नहीं है प्रदेश की कला संस्कृति सब खत्म होती जा रही है कलाकार भूखे मर रहे हैं। वाद्ययंत्र बेचने को मजबूर है विपत्ति के समय लोगों के कार्य की पहचान होती है इस विपत्ति में राज्य सरकार पूर्णता असफल रही है।
अध्यक्षीय उद्बोधन में जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने संगठनात्मक कार्यों की जानकारी दी तथा बताया कि प्रतिदिन संगठन द्वारा किए जा रहे प्रत्येक कार्यों के फोटोग्राफ्स व विस्तृत जानकारी प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर लिंक द्वारा भेजी जाती है जिले के सभी मंडलों में पूरी उत्साह के साथ कार्यकर्ता अपना कार्य कर रहे हैं चिंतन शिविर के माध्यम से प्रदेश जिला व मंडल स्तर पर बड़े नेताओं का मार्गदर्शन व उद्बोधन प्राप्त हो रहा है साथ ही जिला व मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है टीकाकरण शिविरों में हेल्प डेस्क, वृक्षारोपण आदि अनेकों सेवा कार्य आगामी 15 दिनों तक किए जाएंगे व निरंतर जारी रहेगा।
पूर्व विधायक प्रीतम साहू ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों द्वारा बनी सरकार आज किसानों को ही धोखा दे रही है आज किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहा है सोसाइटीओ में खाद उपलब्ध नहीं है कुछ व्यापारी खाद रखे हुए हैं उन्हें छापा मारकर जांच पड़ताल कर परेशान किया जा रहा है।
पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू ने कहा कि पार्टी के निर्देश पर स्वच्छता अभियान में हम जाते हैं तो हर रास्तों में केवल डिस्पोजल पाउच व सीसी ही दिखाई देता है। आज प्रदेश सरकार ढाई वर्ष में छत्तीसगढ़ को शराब वाला प्रदेश बना दिया है । एक ओर जहां वैक्सीन देने में प्रदेश सरकार असफल रही छत्तीसगढ़ की जनता को अलग-अलग वर्गों में विभक्त कर दिया जिसे देखते हुए केंद्र सरकार निशुल्क वैक्सीन देने वाले तथा दिवाली तक निशुल्क चावल, खाद पर 50% सब्सिडी देने वाले मोदी जी की तस्वीरों को हटाकर झूठा श्रेय बटोरने का ही कार्य कर रही है यह प्रदेश सरकार की ओछी राजनीति को दर्शाता है।
पूर्व विधायक राजेंद्र राय ने कहा कि बघेल सरकार के बैठते ही प्रदेश का विकास रुक गया है। गोबर से सरकार नहीं चलती इनके मंत्री बंद कमरे में मीटिंग कर रहे हैं। सभी सरपंच कमीशन से परेशान हैं। इनकी असफल योजनाओं में अन्य योजनाओं के पैसों का उपयोग कर परेशान हो रहे हैं। प्रदेश आज विकास की दिशा में भटक गया है। इस वर्चुअल बैठक का संचालन महामंत्री प्रमोद जैन व आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री किशोरी साहू ने किया। इस वर्चुअल मीटिंग में पूर्व जिला भाजपा अध्यक्ष लेख राम साहू, किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री पवन साहू, वरिष्ठ नेता यज्ञदत्त शर्मा, देवेंद्र जायसवाल, प्रमोद जैन, किशोरी साहू जिला उपाध्यक्ष संध्या भारद्वाज, नरेश यदु, सुशीला साहू, ठाकुर राम चंद्राकर ,राकेश छोटू यादव, कोषाध्यक्ष सुदेश सिह,मंत्री जयेश ठाकुर ,संजय दुबे ,नरेश साहू ,शरद ठाकुर, डॉ शेखर गुप्ता ,दुष्यंत सोनवानी ,गोविंद वाधवानी, मनीष झा, कौशल साहू, प्रणेश जैन, प्रेम साहू, सुरेश निर्मलकर, रुपेश सिन्हा, नंदकिशोर शर्मा, चेमन देशमुख, होरीलाल रावेट, सोमेश सोरी, देवेंद्र महल्ला, अबरार सिद्दीकी, अब्दुल इब्राहिम, हरीश कटघरे ,कमलेश सोनी, दुर्जन साहू ,लोकेश श्रीवास्तव, दानवीर साहू ,राजीव शर्मा ,खिलेश्वरी साहू ,लीला शर्मा ,रानू हेमंत सोनकर, रामसाय साहू ,अंजनी साहू ,चंद्रिका गंजीर, पायल सोनी,सुरेखा सोनी, संगीता चंद्राकर, डामेश्वरी साहू, विरेंद्र साहू, पोषण लाल साहू ,पुष्प लता बघेल, दारा सिंह भैसार्य, हेमंत, खेदु राम साहू ,खेमलाल देवांगन ,नरेंद्र सोनवानी, रामलाल नायक, राकेश जोशी ,राजू अग्रवाल ,रमेश सोनवानी, रुपेश नायक ,दानेश्वर सिन्हा, सुरेश केसरवानी, रुपेश नायक ,दानेश्वर सिन्हा ,मेहतर नेताम ,संजय जांगडे मौजूद रहे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page