मरकाटोला घाटी के पास नेशनल हाईवे पर मिली लाश, अब तक पहचान नहीं, कपड़े में लिखा है रायपुर के किसी टेलर का नाम , गुरुर पुलिस कर रही जांच
बालोद/ गुरुर। गुरुर थाना क्षेत्र में
कांकेर से पुरूर मार्ग में एनएच-30 ग्राम मुजालगोंदी थाना गुरुर में (चारामा से 8 km ) में , घाटी के पास सड़क किनारे लगभग 35 वर्ष का अज्ञात पुरुष का शव मिला है। जो गुलाबी रंग का फुल शर्ट और स्लेटी रंग का पेंट पहना है। लाश किसकी है मृतक कौन है कहां का रहने वाला है कुछ पता नहीं चल पा रहा है। सुबह से शाम होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। गुरूर थाना प्रभारी अरुण नेताम का कहना है कि हम आसपास के जिलों के थानों में भी संपर्क कर चुके। चारामा तक भी जा चुके लेकिन कुछ हासिल नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि मृतक के कपड़े में किसी रायपुर टेलर का नाम लिखा है। इससे अनुमान है कि मृतक रायपुर जिले का हो सकता है या रायपुर के आसपास का हो सकता है। हर स्तर पर पतासाजी की जा रही है। लोगों से भी अपील की गई है कि अगर इसके बारे में कोई भी सूचना मिलती है तो उन्हें खबर करें। बताया जाता है कि लाश को आसपास के लोगों ने रविवार को दोपहर 2 बजे से ही देखा था। लेकिन पुलिस को कोई खबर नहीं दे रहे थे। कुछ ग्रामीणों ने यह समझा कि कोई शराब पीकर सोया होगा। लेकिन जब देर तक वह उठा नहीं तो शाम को फिर ग्रामीण वहां पहुंचे और जब करीब जाकर देखा गया तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मौत कैसे हुई है इसकी अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। थाना प्रभारी अरुण नेताम ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है। कहीं कोई निशान भी नहीं है जिससे हत्या का प्रारंभिक अनुमान लगाया जा सके। ना ही मृतक के बारे में कोई जानकारी अभी हासिल हो पाई है। बालोद जिले के सभी थाना क्षेत्र सहित पड़ोसी जिलों के थाना में भी गुमशुदा लोगों की तस्वीरों से भी मृतक का मिलान किया जा रहा है। पर कोई सफलता नहीं मिली है। लाश करीब 2 से 3 दिन पुरानी है। पुलिस ने अपील की है कि अगर कोई उसे पहचानता है या इसके बारे में कुछ भी जानते हैं तो थाना प्रभारी गुरुर- मो नम्बर 9479192057 व अति0 पुलिस अधीक्षक- के मो नम्बर 9479192068 पर सूचना जरूर दे।