हरियाली जागरूकता सन्देश लेकर बस्तर प्रवास पर है साहू समाज प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन हिरवानी
रायपुर-अर्जुन हिरवानी प्रदेश अध्यक्ष प्रदेश साहू संघ रायपुर का कोंडागांव प्रवास के दौरान आज दिनांक 4 जुलाई 2021 को रतेसरा मनोज ढ़ाबा में जलपान के दौरान स्वागत किया गया।
इस अवसर पर युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश साहू, डॉक्टर योगेंद्र साहू संगठन सचिव, छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ उत्तम साहू, महासचिव युवा प्रकोष्ठ बस्तर संभाग चंद्रशेखर साहू युवा प्रकोष्ठ सदस्य के अलावा सामाजिक पदाधिकारी मौजूद रहे।
इस अवसर पर हिरवानी जी के द्वारा बस्तर संभाग में फलदार वृक्ष लगाने के लिए युवाओं को आगे आने की जरूरत बताया उन्होंने अपने अनुभव को ताजा करते हुए कोरोना का हाल में जो सहयोग साहू समाज के द्वारा किया गया वह स्मरणीय है हमारे कई लोग इस महामारी से जिंदगी की जंग हार गए और लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण करने को कहा जिससे सर्व समाज को कोरोना से सुरक्षित किया जा सके। साथ ही साथ समाज से रक्तदान के लिए आह्वान किया गया।