बड़ी खबर – संयुक्त कलेक्टरों के मध्य कार्य विभाजन, अब प्रेमलता चंदेल को डौण्डीलोहारा एस.डी.एम. का प्रभार, ऋषिकेश को मिली अलग जिम्मेदारी
डौंडीलोहारा/बालोद– कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने आदेश जारी कर जिले में पदस्थ संयुक्त कलेक्टरों के मध्य आगामी आदेश पर्यन्त कार्य विभाजन किया है। जारी आदेश के अनुसार संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी डौण्डीलोहारा का प्रभार सौंपा गया है। वे पुलिस अनुविभाग डौण्डीलोहारा-दल्लीराजहरा अंतर्गत थाना डौण्डी, महामाया, दल्लीराजहरा, डौण्डीलोहारा, देवरी, सुरेगांव एवं चैकी पिनकापार संजारी जिला बालोद क्षेत्र के दं.प्र.सं. धारा 107/116, 109/110/145 /97/98/133 के दाण्डिक प्रकरणों का निपटारा एवं क्षेत्र में कानून तथा शंाति व्यवस्था कायम रखंेगी। साथ ही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य प्रशासनिक कार्य करेंगी।
संयुक्त कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी जो अब तक लोहारा एसडीएम के प्रभार में थे उन्हें अब उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सामान्य एवं स्थानीय निर्वाचन, जिला जनगणना अधिकारी, जिला प्रोटोकाॅल अधिकारी, राहत एवं बाढ़ नियंत्रण अधिकारी, राजस्व लेखा शाखा, भूअर्जन शाखा, मुख्यमंत्री घोषणा, मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान, मुख्यमंत्री सहायता कोष, जनसंपर्क शाखा, वरिष्ठ लिपिक शाखा 1, 2 एवं 3, शासकीय आवास आबंटन, कोआर्डिनेशन मीटिंग, राजस्व मोहर्रिर शाखा, कलेक्टर के वाहन, अन्य कार्य हेतु पीओएल पर्ची हस्ताक्षर करने, नोडल अधिकारी स्वास्थ्य विभाग का प्रभार सौंपा गया है। साथ ही कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य प्रशासनिक कार्य करेंगे।