जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन 24 जुलाई तक, परिवार नियोजन के लिए प्रेरित करने रथ रवाना
बालोद– जिले में परिवार कल्याण कार्यक्रम अंतर्गत जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा 2021 का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. जे.पी.मेश्राम ने बताया कि 10 जुलाई 2021 तक लक्ष्य दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा एवं 11 जुलाई से 24 जुलाई 2021 तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आज कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़े का आयोजन करने का मुख्य उद्देश्य परिवार नियोजन सेवाओं को लाभार्थियों तक पहुॅचना है। इस अवसर पर सिविल सर्जन एवं जिला नोडल अधिकारी (परिवार कल्याण) डाॅ.एस.एस.देवदास, जिला सर्विलेंस अधिकारी डाॅ. एस.एस. ग्लैड, जिला कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. भूमिका वर्मा आदि मौजूद थे।