जिला पंचायत बालोद के तीन समिति में हुआ सभापति का चुनाव, तीनों में कांग्रेस का कब्जा
बालोद। जिला पंचायत में तीन अलग-अलग समितियों के सभापति का निर्वाचन हुआ। जिसमें तीनों में कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य का कब्जा हुआ। तीनों सभापति निर्विरोध चुने गए। क्योंकि बहुमत भी कांग्रेस के पास था।
सहकारिता एवं उद्योग समिति में सभापति के रूप में मीना साहू चुनी गई। तो सदस्यों में केदार देवांगन, करिश्मा, संध्या भारद्वाज, कृतिका साहू शामिल है।
इसी तरह महिला एवं बाल विकास समिति की सभापति चंद्रप्रभा सुधाकर (जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष) चुनी गई। इसमें समिति में सदस्य ललिता पिमन साहू, मीना साहू, संध्या भारद्वाज, कृतिका साहू है।
तो वहीं वन समिति की सभापति बरही की धनेश्वरी नरेंद्र सिन्हा चुनी गई। इस समिति के सदस्य ललिता साहू, करिश्मा सलामे, मोंटी यादव, होरीलाल रावटे हैं।
बड़ी खबर