आमाराइट परियोजना का ऐसा भी परिणाम-बड़गांव हायर सेकेंडरी स्कूल के 11वीं, 12वीं के बच्चों ने कबाड़ से जुगाड़ कर बनाई कई चीजें जो जो किसी गिफ्ट से कम नहीं

बालोद। इन तस्वीरों को देख कर आपको भी लगेगा कि यह गिफ्ट सामान है। पर यह सभी सामान स्कूली बच्चों ने तैयार किए हैं। जो कि बड़गांव हायर सेकेंडरी  स्कूल में कक्षा 11 वी, 12 वी  में पढ़ते हैं। यह बच्चे इतने हुनरमंद हैं  कि ग्रीष्म अवकाश में उन्हें आमाराइट परियोजना को लेकर जो प्रोजेक्ट मिला था उसे सभी बच्चों ने अपने अपने घर कबाड़ से जुगाड़ करके तैयार किया। कई पुरानी चीजों को नया क्लेवर दे कर बच्चों ने सुंदर चीजें बना दी। इससे बच्चो में कलात्मक कौशल का विकास हो रहा है। बच्चे वाट्सप और मोबाईल फोन के माध्यम से टीचर से जुड़े हुए है और बेहतर से बेहतर कर रहे है। अलग-अलग क्लास के लिए प्रभारी भी नियुक्त किये गए हैं। सभी बच्चे अपना बेहतर कर रहे हैं। जब उन प्रोजेक्ट्स को स्कूल में जमा किया गया तो इन्हें शिक्षक भी निहारते रह गए।

You cannot copy content of this page