वैक्सीन आया – जिले में 18 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 01 जुलाई को टीकाकरण होगा यहां पर?


बालोद– जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ एस.के.सोनी ने बताया कि जिले में 01 जुलाई 2021 को 18 वर्ष से अधिक उम्र के (18 से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र वाले)े व्यक्तियों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड बालोद अन्तर्गत टाॅउन हाॅल बालोद, प्राथ.स्वा.केन्द्र करहीभदर, प्राथ.स्वा.केन्द्र पीपरछेडी, प्राथ.स्वा.केन्द्र लाटाबोड, प्राथ.स्वा.केन्द्र ज.सांकरा, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर हर्राठेमा, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर जमरूवा, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर पोंडी, हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर निपानी, ग्राम पंचायत हीरापुर, प्राथ.शाला नेवारी खुर्द, प्राथ.शाला पाररास, प्राथ.शाला ओरमा, उप स्वा.केन्द्र तरौद में कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। इसी प्रकार विकासखण्ड डौण्डी अन्तर्गत सामुदायिक स्वा.केन्द्र डौण्डी, पीएचसी आमाडुला, पीएचसी घोटिया, पीएचसी सुरडोंगर, पीएचसी चिखलाकसा, बीएसपी अस्पताल , शहीद अस्पताल दल्लीराजहरा, कुमुडकट्टा, कुसुमकसा, चिपरा, पटेली, कांडे, विकासखण्ड डौण्डीलोहारा अन्तर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डीलोहारा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंन्द्र देवरी, प्राथमिक स्वा.केन्द्र मंगचुवा, प्राथ.स्वा.केन्द्र नांहदा, प्राथ.स्वा.केन्द्र संजारी, प्राथ.स्वा.केन्द्र सुरेगांव, ग्राम खैरकट्टा, भेंडी (सु.), रेंगाडबरी, गुरामी, हथौद, खेरथाबाजार, राघोनवागांव, विकासखण्ड गुण्डरदेही अन्तर्गत बालक प्राथ.शाला गुण्डरदेही, सामु.स्वा.केन्द्र अर्जुन्दा, प्राथ.स्वा.केन्द्र गुरेदा, प्राथ.स्वा.केन्द्र सिरसिदा, प्राथ.स्वा.केन्द्र रनचिराई, प्राथ.स्वा.केन्द्र कलंगपुर, प्राथ.स्वा.केन्द्र माहुद बी, प्राथ.स्वा.केन्द्र बेलौदी, प्राथ.स्वा.केन्द्र सांकरी, प्राथ.स्वा.केन्द्र कुरदी, प्राथ.स्वा.केन्द्र खुरसुनी, प्राथ.स्वा.केन्द्र भरदाकला, विकासखण्ड गुरूर अन्तर्गत सीएचसी गुरूर, पीएचसी पुरूर, पीएचसी बोडरा, पीएचसी पलारी, पीएचसी अरमरीकला, हेेल्थ एवं वेलनेस पेन्डरवानी, हेेल्थ एवं वेलनेस अरकार, चंदनबिरही, बासीन, कवंर, कुलिया, तार्री, अर्जुनी, धोबनपुरी तथा डोकला में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम किया जाएगा।

बड़ी खबर

You cannot copy content of this page