विधायक कुंवर सिंह निषाद ने किया विभिन्न ग्रामों का दौरा, कोरोना से मृत परिजनों से मिलकर बांटा दुख दर्द

बालोद

सोमवार को क्षेत्र के विधायक व संसदीय सचिव कुंवर सिंह निषाद ने विभिन्न ग्रामों का दौरा किया। इस दौरान विगत माह कोरोना से मृत हल्दी निवासी भाजपा नेता शैलेश सार्वा के परिजनों से भी मुलाकात किया। जहां मृतक शैलेश सार्वा के तैलचित्र पर हार पहनाकर मृतआत्मा को श्रद्धांजलि दी गई। वहीं इस दुख की घड़ी में भगवान परिवार की रक्षा करें व सहनशीलता प्रदान करें इसके लिए विधायक श्री निषाद ने भगवान से मिन्नत की।

इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष डाक्टर नारायण साहू, ब्लाक कांग्रेस प्रवक्ता पोषण लाल साहू, सिकोसा जोन प्रभारी अनिल कटहरे, सेक्टर प्रभारी बैजनाथ साहू, हल्दी सोसायटी के अध्यक्ष व भाजपा नेता हरदेव लाल साहू, कांग्रेस कार्यकर्ता हिमांचल साहू, ईश्वरी साहू सहित अन्य उपस्थित रहे।