दुर्गावती के बलिदान को याद कर लगाए गए महुआ साजा के पौधे
दल्लीराजहरा।
गोंडवाना गोंड महासभा तहसील इकाई दल्ली राजहरा के द्वारा आदिवासी गोंड़वाना सामाजिक भवन में, तहसील अध्यक्ष तिरु. दिलीप कुमार सोरी अध्यक्षता में व मातृ शक्ति, पितृ शक्ति व युवा प्रभाग के पदाधिकारियों व सदस्यों की उपस्थिति में, गोंडवाना साम्राज्य की महारानी वीरांगना दुर्गावती मंडावी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया एवं सेवा अर्जी विनती किया गया, साथ में उनके स्वर्णिम इतिहास व उनके जीवन पर समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने प्रकाश डाला तथा अध्यक्ष दिलीप कुमार सोरी ने कहा कि ऐसे वीरांगना महारानी की जीवन से प्रेरणा से सीख लेना चाहिए, जिन्होंने अपनी मातृभूमि व समाज के लिए प्राण त्याग दिए।इस बलिदान दिवस को महत्वपूर्ण बनाने के लिए मातृ शक्ति व पितृ शक्ति एवं युवा प्रभाग के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के द्वारा प्रकृति-पुरखा शक्ति की सेवा अर्जी विनती करके, “गोंडवाना भवन में महुआ व साजा पेड़ के पौधे का वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम का दिनेश गावड़े ने संचालन किया। इस दौरान सदस्य- दिलीप कुमार सोरी,मोतीराम उइके, लखन मण्डावी,गजाधर उइके,घना राम अरकरा, दिलीप मंडावी,देवेन्द्र उइके,सोमनाथ उइके, कमलेश गंगराले,रमेश सोरी,दिनेश गावड़े,लक्ष्मी प्रसाद मंडावी,शिवओटी,मातृ शक्ति प्रभाग-केकती मंडावी, कीर्ति लता उइके, ममता मण्डावी, छबीला कोर्राम, गीता मरकाम , युवा प्रभाग- नीरज ठाकुर, संदीप मंडावी, तनुज सोरी, स्वाति उइके,करण कोरेटी, आरती सोरी,पूजा मरकाम,नेहा मरकाम, ममता मंडावी, तेजस्वी मंडावी,एकता मंडावी,पूजा कोलामे,इंदु ठाकुर,अंजली सोरी कृशान्त सलाम मौजूद रहे।