आखिर क्या होगी वजह जो इस युवक ने कुआगोन्दी के सोसायटी में जाकर लगा ली फांसी
बालोद।
बुधवार रात एक युवक ने कुआंगोंदी की सोसायटी के बरामदे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार डौंडी से 8 किलोमीटर दूर ग्राम कुआंगोंदी निवासी गीतेश्वर यादव पिता रामलाल यादव 25 साल बुधवार की रात अपने गांव के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति कार्यालय के बरामदे के पाइप में फांसी लगाकर जान दे दी।
गुरुवार को सुबह गांव के लोगों ने लाश को फंदे पर झूलते हुए देखा। इसके बाद डौंडी पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गीतेश्वर का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। वह रात में गांव किसी के भी घर में घुस जाता था। सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम किया है।
बड़ी खबर