सिलाई सिखने के लिए साइकिल से निकली लड़की घर नहीं लौटी, गुरुर में अपहरण का केस दर्ज
बालोद / गुरुर – गुरुर ब्लॉक के सुर्रा से एक 17 साल 2 माह की लड़की का अपहरण का केस सामने आया है गुरुर पुलिस अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच में जुटी है बताया जाता है कि नाबालिग लड़की के पिता की शिकायत पर यह एफआईआर हुआ है पिता का कहना है मै अपने पत्नी बच्चों के साथ खेत काम करने गये थे घर पर मेरी मां , पिता व एक थी शाम करीबन 06/00 बजे काम करके वापस घर आये तो दूसरी लड़की नही दिखने पर मां से पूछने पर बतायी कि नातीन दीपिका( बदला हुआ नाम) सुबह करीब 11/00 बजे सायकल से सिलाई मशीन सिखने भोथली जा रही हूं कहकर निकली है जो अभी तक घर नही आयी है तब मै तथा परिवार वाले आस पडोस में जाकर व फोन के माध्यम से रिस्तेदारों में पता किया कोई पता नही चला। गायब हुए लड़की की उम्र 17 वर्ष 02 माह 5 दिन है नाबालिग होने के कारण पुलिस ने अपहरण का केस फाइल किया है.