ब्रेकिंग- दल्ली के वार्ड 19 में एक घर में घुसा भालू, वन विभाग पहुंची, पीछे का दरवाजा तोड़कर निकालने की कोशिश जारी, पढ़िए खबर
दल्ली राजहरा। दल्ली राजहरा के वार्ड 19 में करमा मंदिर के पास राम गोपाल पटेल के घर में भालू घुस गया है। यह वही भालू है जो बीते हफ्ते 10 दिन से दल्ली के अलग-अलग वार्डो में नजर आ रहा है और लोगों में भी दहशत फैला रहा है। आज तो हद हो गई जब भालू इस घर में घुस गया। गनीमत वह जिस कमरे में घुसा वहां पर उस वक्त कोई नहीं था। बगल के कमरे में बच्चे व अन्य परिजन थे। घटना की जानकारी मिलने के बाद रेंजर सहित अन्य स्टाफ वहां पहुंच गए हैं। भालू को सुरक्षित वहां से निकालने का प्रयास किया जा रहा है। विभाग द्वारा दरवाजा बंद रखने की हिदायत दी गई है। चारों ओर जाल बिछा कर रखा गया है। रेंजर राजेश कुमार नांदुकर का कहना है कि पीछे के दरवाजे को तोड़कर उसे निकालने की कोशिश की जा रही है। विगत दिनों यही भालू वार्ड 10, 12, रेलवे कॉलोनी 21 में भी नजर आया था। रात्रि गश्त की जा रही है ताकि लोगों को नुकसान ना हो। पर अचानक दिखने वाला ये भालू आज वार्ड 19 में एक घर में घुस गया है। जिससे आसपास के रहवासियों में भी दहशत का आलम है। तो वही जिस घर में भालू घुसा है उस घर के लोगों की हालत खराब है। वे काफी डरे सहमे हुए हैं। घटना रात 8:30 बजे की है। वन विभाग डटा हुआ है।