क्या आपमें है ऐसी ईमानदारी? पैसा निकालने के लिए गया था 20000, कैशियर ने धोखे से दे दिया 53000,किसान ने बैंक जाकर 33000 लौटाया
बालोद/ छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक के खेरुद गांव में एक किसान की ईमानदारी का अनूठा उदाहरण सामने आया है। आमतौर पर ऐसा किसी के साथ हो तो लोग ईमानदारी नहीं दिखा पाते। पर इस किसान ने ईमानदारी की अच्छी मिसाल पेश की। हुआ यूं कि किसान अपनी कुछ निजी काम से बैंक से 20000 निकालने गया था। लेकिन कैशियर ने उन्हें धोखे से 53000 दे दिए। किसान ने उस समय पैसे नहीं गिने थे, ना ठीक से देखे थे। वह सीधे घर आ गया। घर आने के बाद बाद में जब उन्होंने व घर वालों ने पैसा गिना तो 20000 के बजाय 53000 निकला। पूरी ईमानदारी के साथ किसान ने फिर 33000 जो ज्यादा मिले थे, उन्हें वापस बैंक जा कर लौटाया। इस ईमानदार किसान की चर्चा आज पूरे जिले में हो रही है। तो वहीं वे दूसरों के लिए एक उदाहरण बन गए हैं। जानकारी के मुताबिक
खेरुद निवासी किसान सुरेश साहू जो लघु कृषक है, रोजी मजदूरी से परिवार का परवरिश होता है, जो अपनी पारिवारिक जरूरत पूरी करने के लिये केन्द्रीय सहकारी समिति अर्जुन्दा में 20000 रु आहरण करने गया था। परन्तु ऊक्त बैंक के कैशियर के द्वारा भूल वश 53000 रु का भुगतान कर दिया था। घर आ कर देखा तो 33000 रुपया ज्यादा था, तो उनके द्वार उक्त रकम को तुरंत ही बैंक में जा कर, कैशियर की भूल को ध्यान दिलाते हुए वापस किया। उपस्थित अन्य कृषकों एवं बैंक कर्मी ने कृषक सुरेश साहू की ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी। उक्त कृषक सुरेश साहू बालोद कांग्रेस कमेटी विधि प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष भेषकुमार साहू के जीजा और देवरी ब्लाक के महामंत्री छक्कन साहू के ससुर है। बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के लोगो ने भी उक्त ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए बधाई और शुभकामनाएं दी।