कपरमेटा के जंगल में कार के साथ सजा था जुए का फड़ गुरुर पुलिस ने दी दबिश,10 धराए, देखिये कहां-कहां से हैं जुआरी,,,

बालोद/गुरुर – गुरुर ब्लॉक के ग्राम कपरमेटा के जंगल में दबिश देकर गुरुर पुलिस ने 10 जुआरियों को दबोचा है जो बालोद, दुर्ग व धमतरी जिले के रहने वाले हैं उनसे एक कार व 8 बाईक बरामद की गई. जुए की रकम 14 हजार 300 रुपए है. पेट्रोलिंग के दौरान पुलिस को 17 जून की शाम को सूचना मिली थी कि ग्राम कपरमेटा जंगल में जुआ चल रहा है . सउनि0 धनेश्वर साहू के नेतृत्व में शाम 6.40 बजे दबिश दे कर 10 लोगों को पकड़ा गया.जिसमें आरोपी चैन सिंह पिता कंवल साहू उम्र 32 वर्ष निवासी निपानी थाना व जिला बालोद, कुलदीप श्रीवास पिता अनिल श्रीवास उम्र 21 वर्ष निवासी विजय नगर वार्ड नं0 39 दुर्ग थाना सिटी कोतवाली दुर्ग, लिलेश यादव पिता होरी राम यादव उम्र 28 वर्ष निवासी निपानी थाना व जिला बालोद, गेवेन्द्र यादव ऊर्फ गोल्डी पिता अशोक यादव उम्र 25 वर्ष निवासी दुर्ग पदमनाभपुर थाना पदमनाभपुर जिला दुर्ग, बिरेन्द्र साहू पिता पुरन साहू उम्र 24 वर्ष निवासी बोरसी थाना पुलगांव जिला दुर्ग, ईश्वर राम डहरे पिता गौकरण डहरे उम्र 29 वर्ष निवासी निपानी थाना व जिला बालोद, हरिश कुमार साहू पिता बुधारू राम साहू उम्र 33 वर्ष निवासी जामगांव आर थाना रानीतराई जिला दुर्ग, देवदास भास्कर पिता तुकाराम भास्कर उम्र 22 वर्ष निवासी परसुली थाना अर्जुनी जिला धमतरी,समीर साहू पिता भीखूराम साहू उम्र 28 वर्ष निवासी सांकरा थाना अर्जुनी जिला धमतरी, अजय कुमार बंजारे पिता स्व0 बसंत बंजारे उम्र 26 वर्ष निवासी निपानी थाना व जिला बालोद शामिल हैं कुछ जुआरी पुलिस को देखकर जंगल की ओर भाग गये. आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई.

You cannot copy content of this page