कोरोना के इस संकट में जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया पूर्व विधायक ने, कहा लोग मेरे नाम से समारोह पर खर्च ना करें

बालोद/ गुरुर। संजारी बालोद विधानसभा के पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने इस बार अपना जन्मदिन नही मनाने का फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में हमने कोरोना महामारी के चलते कांग्रेस के कई वरिष्ठ निष्ठावान सिपाहियो के साथ अपने परिजनों और मित्रों को खोया है। इस वर्ष कोरोना रूपी विपदा ने किसी न किसी रूप में हम सबको व्यथित, दुखी व प्रभावित किया। इस घटना से मुझे अत्यंत पीड़ा हुई है। इसलिए इस वर्ष मैंने अपना जन्मदिन नहीं मनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने अपने सभी शुभचिंतकों से आग्रह किया है मेरे जन्मदिन पर आप कोई विज्ञापन, समारोह आदि पर किसी प्रकार का कोई व्यय ना करते हुए मुझे सिर्फ अपना आशीष प्रदान करे। मैं ऐसे ही अंतिम सांस तक आप सब की सेवा करता रहूंगा। उन्होंने कहा कि 21 जून का विशेष महत्व है। क्योंकि ये साल का सबसे बड़ा दिन है। साथ ही 21 जून को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। इसी दिन मेरा जन्मदिन भी है। प्रतिवर्ष मुझे अपने जन्मदिन पर आप सभी का स्नेह आशीर्वाद मिलता रहा है। जिसके लिए मैं सदा आप सभी का कृतज्ञ व आभारी रहूंगा। इस बार वे अपना जन्मदिन नहीं मना रहे हैं। लोगों से भी इस अवसर पर कोई आयोजन ना करने कहा है।

You cannot copy content of this page