रेप के आरोप से घिरे गुरुर कांग्रेस अध्यक्ष की साजिश वाली वीडियो बनी अब चर्चा का विषय,, क्या आरोप है सच या झूठ?राजनीति की गलियां गर्म, क्या सच सामने आएगा?
बालोद। गुरुर के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ओंकार महमल्ला के खिलाफ अजाक थाने में धारा 376, 506 आईपीसी व एसटी एससी एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। उन पर गुरुर क्षेत्र के एक युवती द्वारा उक्त आरोप लगाया गया है। तो वहीं इन आरोपों से घिरे ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ महमल्ला ने स्वयं की एक वीडियो जारी कर इसे एक बड़ी साजिश बताया है व खुद को उस साजिश का शिकार होना बताया है। इस वीडियो में उन्होंने कांग्रेस के 3 बड़े नेताओं के नामों का भी जिक्र किया है। कहा है कि मुझे फसाने में इनकी साजिश है। यह लोग आज दूसरों को खुलेआम कह रहे हैं कि यह सब उन लोगों ने करवाया है तो ही इस वीडियो को अगर बारिक से देखे तो डॉ महमल्ला ने बहुत सारी बताएं बातें कही है। उन्होंने कहा है कि लोभ और पद की लालसा से ओतप्रोत होकर कुछ लोग मेरे खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। इस पर मेरा यह कहना है कि यह सारा आरोप झूठा और निराधार है। सच एक दिन सबके सामने होगा। साथियों ब्लॉक अध्यक्ष का पद जब से मुझे मिला है जब से मेरी राजनीतिक सक्रियता बढ़ी है तब से कुछ लोगों ने राजनीतिक साजिश करना शुरू कर दिया है। इसमें मुख्य रूप से उन्होंने गुरुर ब्लॉक के एक नेता द्वारा यह कहना कि यह सारा किया धराया मेरा है, एक अन्य का नेता का नाम लेते हुए उनका कहना है कि ब्लॉक अध्यक्ष का पद हमें देते तो हम मामला सलटा देंगे। उन्होंने एक अन्य नेता का नाम लेते हुए कहा है कि उनके द्वारा पुलिस प्रशासन को बार-बार फोन करके दबाव बनाना कि एफआईआर किया जाए। इससे स्पष्ट होता है कि स्थानीय भाजपा के लोगों के साथ मिलकर एक बड़ा राजनीतिक साजिश पद और प्रतिष्ठा के लालच में कर रहे हैं। इस वीडियो के माध्यम से मैं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से भी कहना चाहूंगा कि मेरा सामाजिक और राजनीतिक इतिहास में कभी ऐसा आरोप नहीं लगा है और उक्त तीनो के फोन रिकॉर्ड निकलवाये (जिनके नाम उन्होंने वीडियो में लिए हैं) तो पता चल जाएगा कि सच क्या है और झूठ क्या है। आप संज्ञान ले ले। मेरे परिवार में मैं बूढ़े मां बाप और दो बच्चे हैं और मुझे क्या पता था कि राजनीति में आने के बाद सक्रिय होने के बाद मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा को खत्म करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अध्यक्ष जी मैं आपसे निवेदन करता हूं कि ऐसे लोगों को जो कांग्रेसमें रहकर ही कांग्रेस के लोगों के खिलाफ साजिश करते हैं ऐसे लोगों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई करनी चाहिए और उन्होंने मीडिया के साथियों से भी कहा कि मुझे न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है। सच एक दिन सामने होगा। आप सब प्रतीक्षा करें। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष के उक्त वीडियो देखने के बाद मामले में नया मोड़ आ गया है। तो वही इधर मामले में एसटी एससी की धारा लगे होने के कारण आगे की विवेचना राजपत्रित अधिकारी के द्वारा किए जाने के बाद पुलिस-प्रशासन के अधिकारी कह रहे हैं। सोशल मीडिया में वायरल इस वीडियो को देखने के बाद लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या आरोप वाकई में सही है या गलत? कहीं वाकई में जो बातें ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष है इस वीडियो में कह रहे हैं वह सच तो नहीं है? कहीं बड़ी साजिश तो नहीं रची गई है। तो वहीं जिन नेताओं का नाम इस वीडियो में उनके द्वारा लिया गया है वह भी अब संदेह के घेरे में आ गए हैं व कांग्रेस के आलाकमान उन पर नजर रख रहे हैं व पल पल की रिपोर्टिंग भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों से ली जा रही है। क्योंकि कहीं ना कहीं इस आरोप से कांग्रेस की छवि को भी प्रभाव पड़ा है और अब तक कांग्रेस द्वारा इस मामले कोई निर्णय नहीं लिया गया है। वह सच का भी पता लगा रही है और इसके लिए सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है कि आरोप गलत तो नहीं। अगर आरोप सही हैं तो पार्टी स्तर पर भी ब्लॉक अध्यक्ष पर एक्शन लिया जा सकता है। अगर आरोप गलत है तो जो भी अगर कोई इसमें अन्य कांग्रेसी नेता द्वारा साजिश रची गई है तो उनके खिलाफ पार्टी एक्शन ले सकती है।
14 जून को स्वयं से दे चुके प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा
तो वही ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ ओंकार ने 14 जून को ही अपना इस्तीफा प्रदेश अध्यक्ष को लिखकर भेज चुके हैं वहीं उन्होंने जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष को अब तक इस्तीफा नहीं भेजा है। सीधे प्रदेश अध्यक्ष को इस्तीफा भेजा गया है । इस आरोप के बाद उन्होंने अपनी नैतिक जिम्मेदारी दिखाते हुए अपना इस्तीफा दिया है। उनका कहना है कि जब तक मैं निर्दोष साबित नहीं हो जाता फिलहाल कांग्रस में काम नहीं कर पाऊंगा।
देखिए 14 जून को लिखा गया उनका इस्तीफा पत्र
संबंधित खबर