बालोद एनएसयूआई के छात्र नेताओं ने हेमचंद यादव दुर्गविश्वविद्यालय को उत्तर पुस्तिका की पैसे को वापस करने के लिए सौंपा ज्ञापन,कुलपति ने कही क्या बात?पढ़िए
बालोद। जिले के एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष कुलदीप यादव के मार्गदर्शन में छात्र नेताओं आयुष सिंह राजपूत देवेंद्र कुमार साहू लेखराज साहू कमलकांत देशलहरे गजेंद्र कुमार ढीमर हुकुम ठाकुर ने दुर्ग विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ सी एल देवांगन को पहुंचकर छात्रों के हित में विश्वविद्यालय के फैसले की मांग की । दबंग छात्र नेता देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में यह कार्य किया गया और उन्होंने बताया कि हेमचंद यादव विश्वविद्यालय दुर्ग कुलसचिव डॉ सी एल देवागन से मांग की है कि छात्रों की जो उत्तर पुस्तिका ऑनलाइन एग्जाम के कारण छात्र खुद लिए हैं उनकी जो उनसे विश्व विद्यालय को परीक्षा फॉर्म के माध्यम से शुल्क जो दिए हैं उस शुल्क को वापस करने की मांग की। क्योंकि डॉ. अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर ने छात्र के हित में फैसला लिया और उत्तर पुस्तिका की राशि वापसकर रही है। तो दुर्ग विश्वविद्यालय से भी मांग किया की उत्तर पुस्तिका की जो शुल्क है विश्वविद्यालय छात्रों को वापस किया जाए। डॉ सी एल देवांगन कुलसचिव विश्वविद्यालय दुर्ग ने बताया कि प्रोसेसिंग शुल्क माफ किया गया है और साथ ही अगर शासन भविष्य में निर्देश देता है तो विशेष परीक्षा का आयोजन मात्र ₹100 की शुल्क में आयोजन किया जाएगा और छात्र हित को ध्यान रखते हुए विश्वविद्यालय छात्र के हित में ही कार्य कर रहे हैं।