पड़ोसी दुकानदार व गांव के एक अन्य युवक ने मिलकर की थी खुरसुल के टामेश की हत्या, मास्टरमाइंड ने कहा युवक मेरी दुकानदारी बंद करवाने की देता था धमकी इसलिए किस्सा खत्म करने बनाई योजना

इसी चाकू से हुई थी हत्या, व बरामद पिस्टल नुमा लाइटर

बालोद/ अर्जुंदा। अर्जुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम खुरसुल में टामेश ठाकुर के हत्या के मामले में पुलिस ने 6 घंटे के भीतर ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खुरसुल के ही रहने वाले हैं। जिसमें मुख्य आरोपी विक्की उर्फ विक्रम साहू ने मृतक को इसलिए अपने रास्ते से हटाया क्योंकि वह उसे आए दिन मोहल्ले में खोले गए दुकान को बंद करवाने की धमकी देता था।मृतक के मोहल्ले में ही उसने दुकान खोली थी। उसकी धमकी से तंग आकर उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसका किस्सा खत्म करने की योजना बनाई थी। पकड़े जाने के बाद यह सब बातें उन्होंने पुलिस पूछताछ में बताई। चाकू से हत्या की गई थी फिर हत्या के बाद चाकू को अच्छी तरह से धोकर अपने मामा गांव पिनकापार में छिपाया था। जिसे बरामद किया गया।
जघन्य हत्या के इस केस को 6 घंटा के अंदर सुलझाने में पुलिस को सफलता मिली।युवक का शराब पिलाने के बहाने ग्राम गोड़ेला भाटा तालाब में बुलाकर हत्या की गई थी। थाना अर्जुन्दा पुलिस के द्वारा त्वरित रूप से कार्यवाही कर संदेहियो से कड़ी पुछताछ कर मामले
को सुलझाया गया। ग्राम खुरसुल के दुकान संचालक विक्रम उर्फ विक्की साहू के द्वारा मृतक के लड़ाई झगड़ा व स्वयं को जान से मारने की धमकी दिये जाने से तंग आकर योजना बनाकर अपने मित्र योगेश साहू उर्फ योगी के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया गया था। दोनो पकड़े गए हैं। मामले का खुलासा पुलिस ने मंगलवार की शाम को किया।

ये है घटना का विवरण:-
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि 13 जून को थाना अर्जुुन्दा में सूचना मिला कि एक अज्ञात व्यक्ति का शव भाटा तालाब ग्राम गोड़ेला में मृत अवस्था में पड़ा हैै। सूचना पर अर्जुन्दा पुलिस मौके पर रवाना होकर घटना स्थल पहुची। अज्ञात शव का पहचान हेतु आसपास के ग्रामीणों से पुछताछ किया गया जो मृतक का पहचान उसके पिता शिवनंदन ठाकुर के द्वारा अपने पुत्र टामेश ठाकुर उम्र 26 वर्ष के रूप में किये जाने पर शिनाख्ती की कार्यवाही की गई। प्रथम दृष्टया मृतक की हत्या होना परिलक्षित होने पर देहाती मर्ग कायम कर शव का पंचनामा कार्यवाही की गई। इसके बाद थाना अर्जुन्दा में अपराध क्रमांक 76/2021 धारा 302,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

जांच के लिए बनी ये टीम

मामले की गंभीरता व संवेदनशीलता को देखते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री डी.आर.पोर्ते घटना स्थल पहुचकर प्रकरण में त्वरित व उपयुक्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद दिनेश कुमार सिन्हा के नेतृत्व में थाना प्रभारी अर्जुन्दा निरीक्षक श्री कुमार गौरव साहू, थाना प्रभारी गुण्डरेदही निरीक्षक श्री रोहित मालेकर, उनि विरेन्द्र सिंह नुरेसिया व अन्य स्टाप के साथ एक विषेश टीम गठित किया गया। टीम के द्वारा सायबर सेल बालोद से तकनीकी सहयोग प्राप्त कर संदेहियों का सघन पता तलाश कर उन्हे हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया। पुछताछ के दौरान प्रारंभ में पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया गया। अंततः सुक्ष्म रूप से व कड़ाई से पुछताछ करने पर संदेहियों विक्रम सिंह उर्फ विक्की साहू पिता स्व.राजेन्द्र कुमार साहू, उम्र 30 वर्ष व योगेश साहू पिता यशवंत साहू उम्र 19 वर्ष, दोनो निवासी ग्राम खुरसुल, थाना अर्जुन्दा के द्वारा अपराध करना कबूल किया गया।

इस बात का था खुन्नस

आरोपी विक्रम उर्फ विक्की साहू के द्वारा घटना के संबध में बताया कि वह पूर्व मे चन्द्रपुर महाराष्ट्र में रहकर पढ़ाई करने के बाद पुणे में टाटा कंपनी में काम कर रहा था। जो लगभग दो वर्ष पूर्व उसकी पिता की मृत्यु होने पर अपने पैतृक ग्राम खुरसुल में वापस आकर किराने तथा आटा चक्की दुकान का संचालन करता है। मृतक टामेश ठाकुर ग्राम खुरसुल में आरोपी के पड़ौस में रहता था। पुछताछ मे आरोपियों ने बताया कि मृतक टामेश ठाकुर पिता शिवनंदन ठाकुर द्वारा आरोपी विक्रम सिंह जो कि कुछ दिनो पूर्व तक चन्द्रपुर महाराष्ट्र में रहता है, को बाहर से आकर दुसरे मोहल्ले का होकर हमारे मोहल्ला में दुकानदारी खोलकर बैठे हो तुम्हे दुकानदारी नही करने दुंगा, कहकर आये दिन डराते व धमकाते रहता व उनके दुकान से बिड़ी, सिगरेट, गुटखा तथा प्रतिदिन शराब की मांग करते रहता व दुकान में आये ग्राहको से भी उसी प्रकार मांग करता व दुकान पर ही बहस बाजी करने लग जाता था और कहता था आसपास के गांव में मेरी बहुत जान पहचान है तु मेरा कुछ बिगाड़ नही सकता मै तुझे कभी भी निपटा सकता हूॅ कहकर मुझे जान से मार देने की धमकी देते रहता था, जिससे मुझे गांव में उत्सव व त्यौहार के दौरान मृतक से जान का खतरा डर व भय बना रहता था। 13 जून के दिन भी मृतक काफी नशे में था व शाम को फिर से मुझसे शराब की मांग करने लगा, तब मैं परेशान होकर अपने दोस्त योगेश साहू केे साथ सुनियोजित तरीके से प्लान बनाया कि आज इसका किस्सा खत्म करते है, मैं घर से बड़ा चाकू नुमा धारदार हथियार लाया तथा मैं स्वंय के लिये पीने रखे देशी दारू के 5 पौव्वा निकालकर अपने दोस्त योगेश की मोटर सायकल में मृतक टामेश ठाकुर को बैठाकर भाटा तालाब गोड़ेला ले गये।

नशे में चित सोया था युवक फिर आरोपियों ने चाकू से कांटी गर्दन


पूछताछ में बताया कि मै और योगेश 1-1 पौव्वा शराब तथा मृतक को 3 पौव्वा शराब पिलाये। जिससे वह अधिक नशे में आ गया और शराब पीये स्थान पर ही चित सो गया। जिसका फायदा उठाकर मेरे पास में रखे धारदार हथियार से मैं उसके गले को रेत दिया तथा योगेश द्वारा उसी हथियार से ही उसके पेट पर वार किया गया। फिर मृतक टामेश को पलटा कर गर्दन के पिछे हिस्से को भी रेत(काट) दिया। फिर मैं और योगेश धारदार चाकू को वही तालाब के पानी में डुबाकर धोये है तथा उक्त हथियार को अपने मामा के घर ग्राम पिनकापार थाना सुरेगांव में छिपाकर कर वापस अपने घर आये तथा सुबह अपने-अपने कपड़े को धोकर सुखा दिये। पुलिस द्वरा जिसे आरोपियों के निशान देही जगहो पर जाकर घटना के दौरान आरोपियो द्वारा पहने हुये कपड़े, घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार के साथ रखें 01 नग बड़ा तथा 01 नग छोटा तलवार, 01 नग छोटा चाकू, 01 नग एयर पिस्टल, 01 नग पिस्टल नुमा लाईटर व मोटर सायकल जप्त कर कब्जा लिया गया। आरोपियों द्वारा अपराध कबूल करने व पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से अपराध क्रमांक 76/2021 धारा 302,34 भादवि के तहत विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

सफेद कपड़े में विक्रम व दूसरा योगेश

इनकी रही केस सुलझाने में भूमिका

उक्त जघन्य हत्या को त्वरित रूप से सुलझाने में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र सिंह मीणा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डी.आर.पोर्ते के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक श्री दिनेष कुमार सिन्हा, निरीक्षक कुमार गौरव साहू, थाना प्रभारी अर्जुन्दा, निरीक्षक रोहित मालेकर थाना प्रभारी गुण्डरदेही, उनि विरेन्द्र सिंह नुरेसिया, सउनि पारख राम साहू थाना अर्जुन्दा, सउनि विष्वजीत मेश्राम थाना रनचिराई, प्रआर. 1476 विकास सिंह,आर.जितेन्द्र विष्वकर्मा सोहन साहू, चन्द्रकांत यादव, नेमसिंह निषाद, सुरेन्द्र कटरे थाना अर्जुन्दा, विषेष टीम के प्रआर. भुनेष्वर मरकाम, प्रआर. रूमलाल चुरेन्द्र, आर.विपिन गुप्ता, दीनानाथ पाटिल, आकाश सोनी एंव अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

You cannot copy content of this page