“शिक्षा का दीप जला रही शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की उपाध्यक्ष,जिनकी सफलता की कहानी लिखी है राज्य स्तरीय ब्लॉग लेखक विवेक धुर्वे ने
धमतरी-शिक्षा हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण है | ऐसे कई कारण हैं जो दर्शाते है कि लोगों को शिक्षा की आवश्यकता है | यह उन्हें नई चीजें सीखने, अच्छी नौकरी खोजने और समाज में सम्मानजनक जीवन जीने में मदद करती है | एक व्यक्ति जितना अधिक शिक्षित होता है, जीवन में उसकी सफलता की संभावना उतनी ही अधिक होती है | ऐसे ही शासकीय प्राथमिक शाला साहनीखार में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की उपाध्यक्ष है |
जिनसे चर्चा के दौरान राज्य स्तरीय ब्लॉग लेखक विवेक धुर्वे ने उनको बच्चों के पढाई के प्रति लगन व जुनून देखा जिनका नाम श्रीमती रुमेश्वरी यादव है | जो कि शाला प्रबंधन एवं विकास समिति में उपाध्यक्ष के पद का निर्वहन कर रही है |शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की उपाध्यक्ष के द्वारा किया गया कार्य
मोहल्ला कक्षा :- श्रीमती रूमेश्वरी यादव द्वारा शासकीय प्राथमिक शाला साहनीखार के बच्चों को कोरोना काल में निरंतर मोहल्ला क्लास का संचालन कर पढ़ाई में सहयोग प्रदान करने के साथ-साथ ही उनके द्वारा विद्यालय को भी निरंतर सहयोग प्राप्त होता हो रहा है |
किचन गार्डन :- इनका किचन गार्डन में भरपूर सहयोग रहता है, जिससे विद्यालय में सब्जियों को लेकर कभी कमी नहीं होती है और बच्चों को प्रतिदिन ताजी व पौष्टिक सब्जियाँ मध्याह्न भोजन में मिलती है |
स्वच्छता :- विद्यालय की साफ – सफाई आदि कार्यों में शिक्षकों व छात्रों को सहयोग प्रदान करती है | बच्चों को साफ – सफाई के प्रति जागरूक करती है व साफ सफाई से क्या – क्या फायदे होते है, इन सब बातों से सभी बच्चों को अवगत करवाती है |
मास्क व सेनेटाइजर का वितरण :- वे स्वयं अपने खर्चे से मोहल्ला क्लास में उपस्थित सभी बच्चों के लिए हैंड सेनेटाइजर व मास्क की व्यवस्था करती है, जिससे कोरोना से बचाव हो सके |
इनकी प्रत्येक शाला प्रबंधन एवं विकास समिति की मीटिंग में शत् प्रतिशत उपस्थिति रहती है और विद्यालय भी इनके घर के समीप होने के कारण विद्यालय की देखरेख में होती है | इस प्रकार यह विद्यालय के प्रति समर्पित सक्रिय सदस्य भी है | शाला के शिक्षक द्वारा श्रीमती रुमेश्वरी के साथ मिलकर बच्चों के पालकों से संपर्क कर कोरोना काल मे मोहल्ला क्लास में बच्चों को भेजने हेतु कहा जाता था तथा विद्यालय के अन्य शिक्षक साथी श्री एन के सोम व श्रीमती जितेंद्री बघेल इनके द्वारा भी मोहल्ला क्लास की मॉनिटरिंग निरंतर की जाती थी | विद्यालय में कुल 30 विद्यार्थियों के द्वारा इसका लाभ लिया गया | इनका कहना है कि शिक्षा की जड़ें कडवी हैं, लेकिन फल मीठा है | शिक्षा जीवन के लिए तैयारी नहीं है, शिक्षा ही जीवन है | शिक्षा और मेहनत एक ऐसी सुनहरी चाबी होती है, जो बंद भाग्य के दरवाजे बहुत आसानी से खोल देती है | शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है,जिसका उपयोग आप दुनिया को बदलने के लिए कर सकते हैं | शिक्षा व्यक्ति को न सिर्फ समाज में उठने-बैठने के काबिल बनाती है, बल्कि उसे अच्छे-बुरे का बोध भी करवाती है | शिक्षा अच्छे व्यक्तित्व के निर्माण व उसके विकास में मदद करती है | किसी भी समस्या का समाधान शिक्षा से ही किया जा सकता है | शाला प्रबंधन एवं विकास समिति शाला के शैक्षणिक एवं शाला के विभिन्न कार्यक्रमों मे अपना अमुल्य योगदान शाला में देती है | शाला के बच्चों के पालकों, गाँव के गणमान्य व्यक्तियों एवं पंचायत प्रतिनिधि द्वारा शाला प्रबंधन समिति का गठन किया जाता है। शाला प्रबंधन समिति द्वारा शाला विकास योजना के तहत् हर क्षेत्र के लिए अपना योगदान तन मन धन से करती है | शाला समिति के कार्यो में समिति की मासिक बैठक, नामांकन, उपस्थिति और ठहराव, शैक्षणिक उपलब्धि, स्वच्छता एवं स्वस्थ्य शिक्षा, मध्यान्ह भोजन योजना में अपना योगदान प्रदान करती है |