डौंडी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 60 सीट के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 15 जुलाई को, आवेदन 26 जून तक


बालोद
छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय आदिम जाति कल्याण आवासीय एवं आश्रम शैक्षणिक संस्थान समिति इन्द्रावती भवन नया रायपुर द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में प्रतिवर्ष की भंाति शिक्षण सत्र 2021-22 में अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु परीक्षा का आयोजन 15 जुलाई 2021 को प्रातः 10.30 बजे से 12.30 बजे तक निर्धारित की गई है। आदिवासी विकास विभाग की उपायुक्त श्रीमती माया वारियर ने बताया कि जिले के शैक्षणिक संस्थाओं के कक्षा पाॅचवीं में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएॅ प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने आवेदन 25 जून 2021 तक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डौण्डी से प्राप्त कर 26 जून 2021 को वहाॅ के संस्था प्रमुख के पास जमा करेंगे तथा संस्था प्रमुख के द्वारा विद्यार्थियों के आवेदन परीक्षण कर सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बालोद कार्यालय में कार्यालयीन अवधि में 30 जून 2021 को जमा करेंगे। उन्होंने बताया कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय डौण्डी में कुल 60 सीट है जिसमें 30 बालक और 30 बालिका के स्वीकृत है।

You cannot copy content of this page