दुकानदार से पैसा छीनकर भागने के मामले में मास्टरमाइंड आरोपी व सहयोगी गिरफ्तार, कुन्दरूपारा बालोद के दोनो आरोपी कापसी में पकड़ाए

बालोद/गुंडरदेही
थाना गुण्डरदेही में 4 जून के 4.30 बजे चावड़ा इंटा फैक्टरी के सामने तीन अज्ञात दुपहिया वाहन सवार व्यक्तियों द्वारा रजौली थाना रनचिराई निवासी डोमेन्द्र सिन्हा पिता किसुन लाल सिन्हा 32 साल को रोककर उससे 6 हजार रुपये छीन लिए थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गुण्डरदेही अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी। मामले में एक आरोपी देवेंद्र कुमार ठाकुर पिता स्व रमेश ठाकुर उम्र 22 साल वार्ड नं 15 जुर्री पारा बालोद पहले पकड़ा जा चुका है। रविवार को घटना में शामिल मुख्य आरोपी मास्टर माइंड महेंद्र उर्फ मोंटू पिता डोमन ठाकुर उम्र 20 साल निवासी कुंदरू पारा बालोद व सहयोगी आरोपी खोमेश्वर ठाकुर उर्फ खोम पिता सरजुराम ठाकुर उम्र 33 साल निवासी वार्ड नं 15 कुन्दरूपारा बालोद को ग्राम कापसी के पकड़ा गया।
घटना के बाद आरोपीगण अपनी बाइक से गुण्डरदेही से होकर भागे थे।आरोपियों की पता तलाश के दौरान धमतरी चौक व अर्जुन्दा चौक में लगे कैमरे को बारीकी से चेक कर उसका फुटेज प्राप्त फुटेज प्राप्त किया गया। फुटेज में आरोपी घटना कारित कर राजनांदगांव अर्जुन्दा रोड की ओर भागते दिखाई दिए ।आरोपियों की पता तलाश हेतु फुटेज जिले में ,सरहदी थानों ,में एवम सोशल मीडिया के माध्यम से प्रसारित किये गए थे।
जिसके आधार पर आरोपियों की पहचान हुई थी। थाना प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया आरोपी देवेंद्र को बालोद के जुर्री पारा उसके निवास पर दबिश देकर छीने रकम बरामद कर गिरफ्तार किया गया था। घटना का मुख्य आरोपी,मोंटू व सहयोगी खोम फरार थे। जिनको कापसी में पकड़ा गया। आरोपी महेंद्र उर्फ मोंटू के कब्जे से घटना में प्रयुक्त वाहन मोटर सायकल सीजी 24 एम 9012 व रकम जप्त की गई है।दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड में भेजा गया है। आरोपियों को पकड़ने में प्रधान आरक्षक वीरेंन्द्र साहू, आरक्षक आकाश सोनी,दीनानाथ पाटिल व सुरेश चंद्राकर की भूमिका रही।

You cannot copy content of this page