दल्ली से दिल्ली जाकर महंगाई के खिलाफ हल्ला बोल,हुई गिरफ्तारी

दल्लीराजहरा। जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े दल्ली से दिल्ली तक का सफर तय कर महंगाई के खिलाफ हुए प्रदर्शन में हिस्सा लिए। जहां जमकर नारेबाजी की गई। उन्होंने गिरफ्तारी भी दी। देश मे बढ़ती पेट्रोल डीजल के दामों के विरोध में देश भर में युथ कांग्रेस आज प्रदर्शन कर रही है, भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवास बिवि नेतृत्व में एवम राष्ट्रीय महासचिव भैया पवार के मार्गदर्शन में आज दिल्ली के पेट्रोल पम्प के बाहर युवा कांग्रेस ने देश के सत्ते में बैठी डायन सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया, जिसमे बालोद जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष प्रशांत बोकड़े भी शामिल हुए।
