November 22, 2024

मानसून होने लगा सक्रिय, पूरे छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश तो छाए हैं हर जगह बादल, देखिए नजारा डोंगरगढ़ बमलेश्वरी मंदिर के ऊपर का, सीएम ने भी वीडियो की शेयर

देखिये वीडियो और शेयर करें

छत्तीसगढ़/ राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ में मानसून ने दस्तक दे दी है। छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में कल रात से बारिश हो रही है। राजनांदगांव बालोद सहित कई जिलों में झमाझम बारिश का सिलसिला जारी है। मानसून सक्रिय होने लगा है। इस बार समय पर मानसून आने से किसानों के चेहरे पर खुशहाली दिख रही है। तो वहीं खरीफ सीजन भी समय पर शुरुआत होने की आस है। वही बदली भरा मौसम लोगों को खुशनुमा भी लग रहा है। इस सीजन के बीच डोंगरगढ़ के बमलेश्वरी मंदिर के पहाड़ियों के बीच से एक वीडियो सामने आया है। जिसमें पहाड़ी के ऊपर ही बादल छाए हुए हैं। इस मोहक नजारे की वीडियो को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। देखें वह तस्वीर और वीडियो,,,,

You cannot copy content of this page