बालोद। बालोद जिले के एसपी जितेंद्र सिंह मीणा ने आज अपने विभाग में दो बड़े फेरबदल किए। पहले 10 निरीक्षक व उपनिरीक्षक का तबादला किया। फिर दूसरा आदेश सहायक उपनिरीक्षक व प्रधान आरक्षकों का हुआ है। कुल 31 लोगों का तबादला हुआ है। कुछ नए उप निरीक्षक को ट्रेनिंग के बतौर अलग-अलग थानों में पोस्टिंग दी गई है। तो वही वहां जो पहले पदस्थ थे उन्हें दूसरी जगह पर भेजा जा रहा है। कुछ उपनिरीक्षक जो लंबे समय से एक ही थाने में पदस्थ थे उन्हें अन्य थाने में इधर से उधर किया गया है। बताया जाता है कि जल्द ही शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के अलग-अलग एसपी का तबादला लिस्ट भी जारी होना है। इसमें बालोद भी प्रभावित हो सकता है। इसके पहले ही पुलिस प्रशासन में कसावट लाने के लिए वर्तमान एसपी द्वारा फेरबदल किए जा रहे हैं।ताकि अगर बाद में किसी दूसरे की यहां पोस्टिंग होती है तो बाकी जो थाना प्रभारी बचे हैं उनके बीच फेरबदल कर सके।
देखिए 31 लोगों का तबादला आदेश