कोरोना काल में शासन से मान्यता प्राप्त अस्पतालों के अतिरिक्त अन्य में इलाज करवाये अस्पतालों में भी शासकीय सेवको के लिए छूट प्रदान की जाए-देवेन्द्र हरमुख,जिलाध्यक्ष स, शि फेडरेशन जिला बालोद
बालोद – सहायक शिक्षक फेडरेशन ने सीएम से मांग की है कि जुलाई 2018 के पहले दिवंगत साथियों के परिवारों को भी अनुकंपा नियुक्ति दिया जाए , संविलयन के बाद अगर मृत्यु होती है तो अनुकम्पा नियुक्ति का प्रावधान है जबकि 1998 से कार्यरत साथी जिनका आकस्मिक निधन 2018 से पहले हो गया था उन्होंने हर कदम में पूरी ईमानदारी से अपना कर्तव्य निभाया है। लेकिन सरकार की गलत नीतियों के कारण वे अनुकम्पा नियुक्ति की राह अब तक देख रहे है। उनमे से अधिकतर परिवारो के पास भरण पोषण का और जीवकोपार्जन की समस्या आ गई है। संवेदनशील मुख्यमंत्री से निवेदन है की उन्हें भी अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करे जो उनका वाजिब हक़ है। ट्रांसफर पर लगा हुआ बैन हटाया जाए, कई शासकीय कर्मचारी अपने घर के पास जाने के लिए ट्रांसफर में लगी रोक के हटने का इंतजार कर रहे है, रोक के कारण वे अपने घरो के आपपास नही जा पा रहे है। उन्हें पूरा हक़ है की वे अपने घर परिवार के नजदीक रहकर शासन की सेवा कर सके ।अतः सीएम से निवेदन है की वे ट्रांसफर पर लगे रोक को हटाने का जल्द ही आदेश दे।
शासन द्वारा छत्तीसगढ़ के 87 निजी अस्पतालों को शासकीय सेवको के इलाज के लिए अनुबंधित किया है। सभी को पता है इस कोरोना काल में एक समय ऐसा भी आया था की कही कोई भी अस्पताल में बेड खाली नही था। ऐसे में लोगो के पास जहाँ भी बेड मिल रहे है वहाँ जाने के सिवाय कोई दूसरा रास्ता भी नही था। मुख्यमंत्री से निवेदन है की कोरोना महामारी और उस समय शासन द्वारा अनुबंधित अस्पतालों में बेड नही मिलने के कारण दूसरे अस्पतालों में जो इलाज करवाये है उन अस्पतालों को भी शामिल करते हुए मेडिकल छूट प्रदान की जाये। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के जिला अध्यक्ष देवेन्द्र हरमुख ने कहा की हमारी ये तीनो मांगे समय और परिस्थिति के अनुसार जायज है तथा उन्हें पूरा यकीन है की मुख्यमंत्री इस सम्बन्ध में हमारी मांगों को जल्द ही पूरा करेंगे। मांग करने वालो में एलेन्द्र यादव जिला उपध्यक्ष, अश्विनी सिन्हा जिला सचिव, खिलानंद साहू, नारायण साहू, संजय सेन, प्रह्लाद कोसमार्य, अखिलेश यदु, छविलाल साहू, शैलेन्द्र ठाकुर, दयाराम चुरेन्द्र, महेंद्र साहू, कृतेश ताराम, शशि अग्रवार, मोहन सिन्हा, छत्रपाल देशमुख, अनिल देवांगन, भोजराम सिन्हा, दुलार कौशिक, मदन साहू, योगेन्द्र पटेल, कमल किशोर दिल्लीवार, जागेश्वर पटेल, गिरवर निर्मलकर, अनिल दिल्लीवार, देविका साहू, लिपिका कोर्सेवाड़ा, पूजा गन्धर्व आदि शामिल है।