आखिर कौन हैं भिलाई में पले-बढ़े श्रीकुमार नायर,जो भारतीय नौसेना में वाइस एडमिरल के पद पर पदोन्नत हुए, सीएम ने कहा बढ़ा मान

भिलाई – भिलाई में पले-बढ़े वाइस एडमिरल श्रीकुमार नायर को भारतीय नौसेना में परियोजना महानिदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। देश के इस गौरव ने हम छत्तीसगढ़वासियों का मान बढ़ दिया है। सीएम भूपेश बघेल,स्थानीय विधायक समेत अन्य ने बधाइयां दी है। सीएम ने ट्विट कर व फेसबुक में भी लिखा है कि देश के इस गौरव ने हम छत्तीसगढ़वासियों का मान बढ़ाया है। खूब बधाई, आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ। श्रीकुमार नायर भिलाई सेक्टर-10 BSP स्कूल में 1981 बैच के स्टूडेंट रहे है। उनकी सफलता की खबर भिलाई में आने के बाद उनके साथ में पढ़ने वाले सहपाठियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी हैं। उनका निवास भी सेक्टर-10 में सड़क-4 में था। जानकारी के मुताबिक उनके पिता रमेशन नायर और पुष्पा नायर दोनों बीएसपी में कर्मी थे। अब पूरा परिवार केरल के अंबलपुझा, अल्लेप्पी में रहते हैं। परिवार में पत्नी मीना नायर सहित अन्य सदस्य शामिल है।

ऐसे मिलती गई सफलता

बताया जाता है कि एडमिरल नायर को 17 अगस्त, 1987 को भारतीय नौसेना में एक विद्युत अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया था। वह तत्‍कालीन रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज (अब एनआईटी) तिरुचिरापल्ली और आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्र हैं। फ्लैग ऑफिसर ने भारतीय नौसेना में ऑपरेशनल, स्टाफ और डॉकयार्ड सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। भारतीय नौसेना के जहाज रणवीर, राणा, दिल्ली और मुंबई पर अपनी सेवाएं दी है। वह जामनगर में प्रमुख प्रशिक्षण प्रतिष्ठान आईएनएस वलसुरा की कमान संभाल चुके हैं। उनकी अन्य प्रमुख नियुक्तियों में चीफ स्‍टाफ ऑफिसर (तकनीकी), दक्षिणी नौसेना कमान मुख्यालय, प्रधान निदेशक जहाज उत्पादन, प्रधान निदेशक हथियार उपकरण और एकीकृत मुख्यालय, रक्षा मंत्रालय (नौसेना), नई दिल्ली में कार्मिक निदेशक शामिल हैं। एडमिरल को उनकी सराहनीय सेवा के लिए 2010 में नौसेना पदक (एनएम) और 2021 में अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) से सम्मानित किया गया जा चुका है।
इसके अलावा भिलाई के सीनियर सेकंडरी स्कूल सेक्टर-10 के 1982 बैच के रियर एडमिरल संजय शर्मा ने इसी साल 26 फरवरी को नेवल शिप रिपेयर यार्ड कोच्चि के एडमिरल सुप्रीटेंडेट की जवाबदारी संभाली है।

You cannot copy content of this page