दोस्त था या दुश्मन? पटवारी से लूटपाट, दोस्त के पैसे से शराब पी फिर उसी से लूट लिए 44 हजार, अर्जुन्दा पुलिस ने किया गिरफ्तार

बालोद। अर्जुन्दा में शराब पिलाकर 44000 रुपये लूटने का मामला सामने आया है। एक दोस्त से उनके दो दोस्तों ने यह हरकत की। अर्जुन्दा पुलिस ने दोस्त के नाम पर कलंक साबित हुए दो आरोपियों के खिलाफ धारा 392 का केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है। मामले में प्रार्थी ग्राम टिकरी निवासी पटवारी रमेश प्रसाद गौटिया ने पुलिस को बताया कि 1जून को साढ़े 10 बजे वेतन लेने स्टेट बैंक भरदाकला टिहलू राम देशमुख के साथ गया था। बैक से 46 हजार 500 रूपये निकालकर टिहलू राम देशमुख के साथ टिकरी उनके घर गया था,घर पर बैंक पासबुक और चेकबुक रखकर टिहलू राम देशमुख के लडका उमेश देशमुख के साथ लगभग 12 बजे देशी शराब दूकान अर्जुन्दा गया और 500 रूपये की शराब लिया और हम दोनो पिये। मै अपने पेंट के जेब मे 45 हजार रूपये रखा था तभी मेरे कुछ साथी और आ गये और मुझे शराब पिलाने के लिये बोले। तब मै अपने पेंट के जेब मे रखे 45 हजार रुपये से 500-500 रूपये का दो नोट 1000/- रुपये निकालकर उन लोगो को दिया। तभी मेरे हाथ से रूपये का बंडल नीचे गिर गया। तभी रितेश गांधी उर्फ गोरिया तथा कृष्णा मेरे पैसे को देखे थे और 1000/- रूपये की शराब कृष्णा और गोरिया अपने तथा मेरे साथी के साथ शराब पिये। उतने मे मै बोला उमेश मुझे नशा हो रहा है चलना है कहने पर तभी कृष्णा और गोरिया बोले कि हम आपको घर छोड देंगे बोलकर रितेश गांधी उर्फ गोरिया तथा कृष्णा ने गोरिया के मोटरसाइकिल मे बीच मे बैठाकर घर ले जाने की बात कहकर शीतला तालाब अर्जुन्दा के पार मे ले जाकर अपनी मो.सा. को रोककर डरा धमका कर मेरे पेंट के अंदर जेब मे रखे 44 हजार रूपये को जबर्दस्ती पूर्वक लूट लिये और वहीं पर छोड कर चले गए। बाद में मेरे लड़के ने मुझे फोन किया तो मोबाइल कृष्णा ने रिसीव किया और कहने लगा कि तेरा पापा तालाब पार में सोया हुआ है। लड़के के वहां आने से पहले दोनो आरोपी भाग गए । रिपोर्ट दर्ज होने के बाद उन्हें पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जांच चल रही है।

You cannot copy content of this page