स्वरोजगार हेतु आवेदन 15 जून तक, देखिए खबर आपको करना क्या है?

बालोद
छत्तीसगढ़ राज्य अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम नया रायपुर द्वारा वर्ष 2021-22 हेतु राष्ट्रीय निगम की योजना अनुसूचित जनजाति वर्ग अंतर्गत विभिन्न व्यवसाय में जिले के इच्छुक शिक्षित बेरोजगार युवक एवं युवतियों से 15 जून 2021 तक आवेदन मंगाए गए हैं। जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति के कार्यपालन अधिकारी श्री आदर्श साव ने बताया कि ऋण हेतु पात्रता रखने वाले युवक-युवतियॉ 15 जून 2021 तक कार्यालयीन समय में संयुक्त जिला कार्यालय के कक्ष क्रमांक-91 कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति में आवेदन प्राप्त एवं जमा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि कृषि सेक्टर अंतर्गत ट्रेक्टर ट्राली योजना(टर्म लोन योजना), डेयरी योजना (टर्म लोन योजना), टर्म लोन योजना (मछली पालन, बकरी पालन आदि), टर्म लोन योजना (वर्मी कम्पोस्ट, पोल्ट्री आदि), स्वसहायता समूह (माइक्रो क्रेडिट यो) (मछली पालन, पोल्ट्री, मसाला, राइस मिल, दाल मिल आदि) हेतु आवेदन मंगाए गए हैं। इसी प्रकार उद्योग सेक्टर अंतर्गत टर्म लोन योजना (फ्रेब्रिकेशन, बेकरी, सीमेंट पोट एवं गमला, बिक्स आदि), परिवहन सेक्टर अंतर्गत गुड्स कैरियर योजना (टर्म लोन योजना), पैसेंजर व्हीकल योजना (टर्म लोन योजना), सेवा सेक्टर अंतर्गत टर्म लोन योजना (किराना, ब्यूटी पार्लर आदि), टर्म लोन योजना (कम्प्यूटर सेंटर, कोचिंग आदि), टर्म लोन योजना (फोटोकॉपी, स्टेशनरी, कपड़ा आदि), स्वसहायता समूह (माइक्रो क्रेडिट योजना) (कैटरिंग, दोना पत्तल, मसाला व्यवसाय, बेकरी आदि), आदिवासी महिला सशक्तिकरण (ब्यूटी पार्लर, टेलरिंग, जनरल, स्टोर आदि) हेतु आवेदन मंगाए गए है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में विस्तृत जानकारी संयुक्त जिला कार्यालय बालोद के कक्ष क्रमांक-91 जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति से प्राप्त की जा सकती है।

You cannot copy content of this page