अभिनव पहल : स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के शिक्षकों द्वारा जरूरतमंदों को वितरित किया गया सूखाराशन सामग्री
रिसाली/दुर्ग ग्रामीण। बढ़ते कोरोना संक्रमण काल मे पिछले एक माह से लॉकडाउन के कारण रोजमर्रा के कमाने खाने वाले लोग और जरूरतमंद लोगों के घरों में उत्पन्न आर्थिक समस्याओं और विकट परिस्थितियों को ध्यान मे रखते हुए रोज जरूरतमंदों को सुखा राशन, होम आइसोलेशन मे रह रहे लोग एवं घुमंतू लोगों को पका हुआ भोजन प्रदान करने वाले नगर पालिक निगम रिसाली के एल्डरमैन अनूप डे से प्रेरणा लेते हुए विद्यालय के प्राचार्य श्री पी रमेश व प्रधानपाठक श्री देवेंद्र तिवारी के मार्गदर्शन में स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम विद्यालय रिसाली के सहायक शिक्षक प्रवीण कुमार यदु द्वारा स्वयं स्वप्रेरित पहल करते हुए अपने विद्यालय के समस्त शिक्षकों द्वारा अंशदान करके 40000/- की राशि एकत्रित कर जरूरतमंद लोगों को कलेक्टर के जारी कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप भीड़ भाड़ ना करते हुए घर-घर जाकर सूखा राशन सामग्री का वितरण का कार्य किया जा रहा है।
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम विद्यालय रिसाली के सहायक शिक्षक प्रवीण कुमार यदु ने बताया कि सामग्री वितरण कार्य मे नगर निगम रिसाली एल्डरमैन श्री अनूप डे व शिक्षक सुब्बा नायडू, वीआर मूर्ति अपना पूर्ण सहयोग दे रहे है।
जरूरतमंदों को सूखा राशन अंतर्गत प्रत्येक व्यक्ति को आटा, दाल, नमक, शक्कर, तेल, हल्दी, धनिया, मिर्च, चना, सोयाबीन बड़ी, चायपत्ती, साबुन, आलू, प्याज इत्यादि सामग्रियों को वितरित किए जा रहे जा रहे।
स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम विद्यालय रिसाली के सहायक शिक्षक प्रवीण कुमार यदु ने आगे बताया कि उपरोक्त सामग्रियों को वितरण हेतु विद्यालय के शिक्षकगण मंजूलता सहरिया, पुष्पा सिंह, सुषमा सिंह, सविता पांडे, संजय देशमुख, पारस सिंह, तृप्ता कश्यप, कमला कश्यप, श्यामा वर्मा, टूमेश्वरी बेलचंदन, रश्मि नामदेव, इंद्राणी साहू, मेनूका श्रीवास्तव, शैवी बेंडे, रश्मि शुक्ला, बबीता मानिकपुरी, पुष्पा साहू, पार्वती बंजारे, दुर्गा अधिकारी, कुमुदिनी साव, आशा बीजू, रक्षा वाजपेयी, अर्पणा वर्मा, नूतन सिंह, वैशाली कुलकर्णी, वर्षा शर्मा, नवीन चंद्राकर, निशा, संतोष, पुष्पा साहू, आरती शुक्ला, किरण चंद्राकर, रूपमती साहू, ममता सिंह, शीतल पांडे इत्यादि ने अपना आर्थिक योगदान दिए है, साथ ही आगे भी इसीतरह सहायता करते रहने के लिए स्वप्रेरित भाव से सहयोग करने सहमति व्यक्त किया गया।