बालोद। शासन द्वारा 18 से 44 साल वर्ग के लोगों को टीका लगाया जा रहा है। पर शुरुआत अंत्योदय कार्ड धारियों से की गई है लेकिन लोगों में जागरूकता नहीं है और लोग टीका लगाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। इससे लक्ष्य की पूर्ति नहीं हो रही है तो वहीं अंततः अब प्रशासन द्वारा अंत्योदय कार्ड धारियों पर टीका के लिए जोर देने के लिए राशन वितरण को लेकर नया नियम बनाया जा रहा है कि जो टीका लगाते हैं उन्हें प्राथमिकता के साथ राशन दिया जाएगा। इसके लिए दुकानदारों को कूपन जारी करने के लिए आदेशित किया गया है। इस तरह का पहला आदेश बालोद जिले के गुंडरदेही के जनपद सीईओ द्वारा दिया गया है। जिसमें सभी सरपंच सचिव के नाम से यह आदेश जारी हुआ है। जिसमें कहा गया है कि अंत्योदय कार्ड धारी को खाद्यान्न वितरण हेतु कूपन जारी किया जाए। कोविड-19 की संक्रमित महामारी की रोकथाम हेतु छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अंत्योदय योजना अंतर्गत 18 से 44 वर्ष आयु के कार्ड धारियों को एवं उस परिवार के पात्र सदस्यों को शत-प्रतिशत निशुल्क टीकाकरण कराया जाने हेतु निर्देशित किया गया है। उक्त कार्ड धारी को प्रति दिवस खाद्यान्न वितरण हेतु 80 कार्ड धारी का अधिकतम कूपन प्रदान किया जाना है। इस संबंध में खाद्य निरीक्षक के से चर्चा अनुसार अंत्योदय कार्ड धारी परिवारों को खाद्यान्न वितरण हेतु वर्तमान में अपने ग्राम स्तर पर यह सुनिश्चित करें कि जो अंत्योदय कार्ड धारी परिवार टीकाकरण करा चुके हैं उनका ही प्राथमिकता क्रम में राशन हेतु कूपन जारी किया जाए और कार्ड धारी तथा पात्र सदस्यों का टीकाकरण नहीं कराएं उन कार्ड धारियों का राशन हेतु कूपन जारी न किया जाए। उक्त निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। इस आदेश के बाद सरपंच सचिव सहित सरकारी राशन दुकान के संचालक व विक्रेता असमंजस में है। क्योंकि अभी भी कई लोग टीका ही नहीं लगा रहे हैं। तो ऐसे में उन्हें राशन दे या नहीं, कूपन कैसे जारी करें,इस पर मंथन चल रहा है।
खबर का असर -ये न्यूज़ भी पढ़ें
हमारे ग्रुप से जुड़ने नीचे दिए लिंक क्लिक करें