बालोद में शर्मा परिवार व महेश्वरी समाज ने की अनूठी पहल, जरूरतमंद के लिए देंगे निशुल्क एंबुलेंस, सुविधा शुरू, जरूरत है तो इन नम्बरो पर करें फोन

बालोद। बालोद के शर्मा परिवार द्वारा स्वर्गीय सोमेश्वर प्रसाद शर्मा की स्मृति में व महेश्वरी समाज द्वारा संयुक्त प्रयास करते हुए एक एंबुलेंस वाहन लोगों की सुविधा के लिए दिया गया है। जिसका उद्घाटन बालोद जिले के कलेक्टर जन्मेजय महोबे सहित नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, डॉ प्रदीप जैन सहित अन्य प्रमुख लोगों की उपस्थिति में हुआ। इस एंबुलेंस का लाभ 24 घंटे किसी भी जरूरतमंद को मिलेगा।
बता दें कि आज बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच एंबुलेंस नहीं मिलने की समस्या भी आती है, तो वही जरूरतमंद परिवारों को अगर समय पर एंबुलेंस मिल जाए, तो पीड़ितों की जान भी बचाई जा सकती है। इस संकट में हर कोई अपने स्तर पर मदद के लिए हाथ बढ़ा रहा है और उसी क्रम में महेश्वरी समाज व शर्मा परिवार ने भी हाथ बढ़ाया है। हेमंत शर्मा लाले शर्मा व धनंजय शर्मा ने अपने पिता की स्मृति में और श्री महेश्वरी समाज के द्वारा शहर के श्री दुर्गा मंदिर मानव सेवा संस्थान को संचालन के लिए इस एंबुलेंस को सौंपा गया है। श्री दुर्गा मंदिर मानव सेवा संस्थान द्वारा जन सेवा का कार्य कई वर्षों से किया जा रहा है। इस नेक काम से शहर के नागरिक एवं जनता द्वारा शर्मा परिवार व श्री माहेश्वरी समाज की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा की जा रही है।

पूजा अर्चना के साथ जनता को समर्पित किया गया एंबुलेंस
एंबुलेंस के लोकार्पण के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा, डॉ प्रदीप जैन, तहसीलदार रश्मि वर्मा, संस्था के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, धनंजय शर्मा, किशनलाल पंपालिया स्वरूप राठी, संजोग टावरी, पल्लवी टावरी, श्रवण टावरी, संतोष शर्मा मनोज चांडक, धीरज दुबे, प्रफुल्ल पटेल, टिक्कू साहू, धीरज पटेल, सतीश यादव, देवेंद्र नायडू, तुलसी यादव सहित अन्य उपस्थित थे। सभी ने एंबुलेंस वाहन की पूजा अर्चना कर जनता को समर्पित किया।
इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है। ऐसे समय में लोगों को मदद की बहुत ज्यादा जरूरत रहती है और शर्मा परिवार द्वारा यह नेक काम किया गया है, जो तारीफ के काबिल है। निश्चित रूप से अभी इस विकराल समय में जहां लोग बीमारी से बहुत त्रस्त है और अगर इस बीमारी से कोई आहत हो जाता है तो उस परिवार को बहुत समस्या का सामना करना पड़ता है, क्योंकि उनको वाहन के लिए बहुत दौड़ भाग करनी पड़ती है, ऐसे समय में दुर्गा माता मंदिर परिवार व शर्मा परिवार द्वारा यह कार्य किया जा रहा है, जो बहुत सराहनीय बधाई के पात्र हैं और मैं समझता हूं कि स्वर्गीय सोमेश्वर प्रसाद शर्मा की स्मृति में जो ये काम हुआ है, यह बधाई के पात्र हैं। उन्हें लोगों की दुआएं लगेगी।
डॉ प्रदीप जैन ने कहा कि माता रानी के दरबार में जैसे माता की जस सेवा होती है। वैसे यह भी एक जन सेवा का दिन है। समिति के युवाओं ने जो एक बीड़ा उठाया है। इतने कम समय में लोगों की आवश्यकता को देखते हुए इन लोगों ने एंबुलेंस तैयार किया व ऑक्सीजन सहित सुविधा दे रहे हैं। मरीजों को जहां भी जाना हो 24 घंटे के लिए एंबुलेंस उपलब्ध होगा। इस एंबुलेंस के पहले इस समिति के तहत कार्य करने वाले युवक ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की भी सुविधा दे रहे हैं। यह एक भाव है, जो हर व्यक्ति में होना चाहिए। यह सेवा का अवसर है हम समाज में शासन प्रशासन पर निर्भर ना रहे और हर वक्त इस तरह के काम में आगे आए।
इन नम्बर पर करना होगा फोन
इस निशुल्क एंबुलेंस की सुविधा पाने के लिए मोबाइल नम्बर 9406264404, 9340517771, 9425561021 पर संपर्क कर सकतें हैं।