बालोद। भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर सहित अन्य कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला प्रशासन से 11 बिंदुओं पर मांग करते हुए ज्ञापन दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि जिला मुख्यालय होने के कारण बालोद में कोरोना की दूसरी लहर में बहुत सी जरूरत है। जो तत्काल प्रभाव में पूरी होनी चाहिए। इस कालखंड में ऑक्सीजन की कमी वाले मरीज ज्यादातर जिला अस्पताल पहुंच रहे है, उन मरीजों के लिए उचित व्यवस्था करना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जो मरीज व मरीज के परिवार से बात कर जो समस्या उन्हें हो रही है, उन मांगों को आपके समक्ष रखा है और हम चाहते हैं कि यह मांग जल्द से जल्द पूरी करें।
भाजपा मंडल अध्यक्ष निर्मलकर ने जिला प्रशासन से कहा हमारी सारी मांग कोरोना के मरीज व उनके परिवार से बात कर बनाई गई है। हमें आशा है आप तत्काल प्रभाव में इसे पूरा करेंगे। बालोद में डीएम फंड की भी व्यवस्था है। जिसका उपयोग इन सब कार्यों के लिए किया जा सकता है। जिसका अधिकार आपके पास है।
यह है मांगे
(1) जिला अस्पताल ऑक्सीजन बेड बढ़ाया जाए
(2) जिलाअस्पताल में वेंटिलेटर बेड बढ़ाया जाए
(3) डॉक्टर द्वारा जिन मरीजो वेंटिलेटर रिकमेंड कर रहे उन्हें अन्य जिलों में सरकारी व प्रायवेट अस्पताल में इस ओर भी व्यवस्था करने हेतु ध्यान देना चाहिए क्योंकि उन्हें तत्काल वेंटीलेटर चाहिए होता है। जरा सी लेट की वजह से कई मरीज जान गंवा रहे।
(4) कोरोना सेंटर व जिला अस्पताल में पूछताछ कार्यालय केन्द्र खोला जाए क्योंकि मरीज व परिजन को सही जानकारी नही मिलने से भटकते रहते है, इस काम मे अन्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी ड्यूटी लगा कर सहयोग लिया जा सकता है।
(5) डॉक्टर, नर्स, ड्राइवर अन्य कर्मचारी दिन रात सेवा दे रहे, उनका भी खान पान, स्वास्थ्य,आराम ध्यान देने की जरूरत है।
(6) सिटी स्कैन की मशीन तत्काल अस्पताल में लगे।
(7) आरटीपीसीआर लैब का निर्माण जल्द से जल्द इस महीने की मध्यम काल तक हो जाए।
(8) कोरोना सेंटर के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाए।
(9) दिन में कम से कम 2 बार मरीज की स्थिति के बारे में उसके परिवार को अपडेट दिया जाए।
(10) जिला अस्पताल बालोद में एंबुलेंस क्रय करे, इसकी कमी है।
(11) कुछ एंबुलेंस जिला अस्पताल में पड़ी है जो मरीजों के उपयोग में नहीं आ रही है उसे चलाने की व्यवस्था किया जाए।
जनता के हित में जल्द हो पहल
बालोद की जनता के हित के लिए जो सुविधाएं जनता को मिल नहीं रही है, उसको ध्यानाकर्षण के लिए और तत्काल प्रभाव में लागू करने के लिए इस ज्ञापन के माध्यम से शहर मंडल के लोगों ने ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वालों में शहर मंडल के अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर, शहर मंडल के नेता अमित चोपड़ा, शहर मंडल के मंत्री कमल पंपलिया मौजूद रहे।
शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ने बताया कि लगातार भारतीय जनता पार्टी के लोग इस पूरे शहर में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए लगातार ले जा रहे हैं उन्हें प्रेरित कर रहे हैं, कोरोना के इस महामारी में मरीजों को उनको परिवारों को दिक्कत हो रही है, उसके लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता हर संभव कोशिश कर उन्हें मदद दिलाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं और आज हमने कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा है कि जो बालोद की जनता चाहती है और जो मरीज और मरीज के परिवार द्वारा बातें सामने आ रही है, उन सब का उल्लेख करते हुए हमने मांग रखी है हम शासन से जाते हैं कि मांग जल्द से जल्द पूरी हो, ताकि बालोद जल्द से जल्द कोरोना मुक्त हो।