November 21, 2024

18+ को लेकर क्या है बालोद की तैयारी – जिले के हर ब्लॉक को मिलेंगे 800 डोज,देखिये कहां-कहां से होगी शुरुआत

बालोद- कलेक्टर श्री जनमेजय महोबे ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में 01 मई से 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह के ग्रामीण क्षेत्र के अंत्योदय कार्डधारी हितग्राहियों को चिन्हांकित कर कोविड-19 का टीकाकरण किया जाएगा। जिला अस्पताल बालोद सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर, गुण्डरदेही, डौण्डीलोहारा और डौण्डी में दोपहर पश्चात कोविड-19 टीकाकरण प्रारंभ किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. एस.के.सोनी ने बताया कि कल 01 मई को बालोद विकासखण्ड के ग्राम बघमरा, जुंगेरा, सिवनी, हीरापुर और झलमला के हितग्राहियों का जिला अस्पताल बालोद में टीकाकरण किया जाएगा। गुण्डरदेही विकासखण्ड के ग्राम कचान्दुर, चिचलगोंदी, खर्रा, रेंगाकठेरा और रूदा के हितग्राहियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुण्डरदेही में टीकाकरण किया जाएगा। गुरूर विकासखण्ड के ग्राम कोलिहामार, बोरतरा, कुलिया, भरदा और तार्री के हितग्राहियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरूर में टीकाकरण किया जाएगा। डौण्डीलोहारा विकासखण्ड के ग्राम सिवनी, भेंड़ी(लो.), संबलपुर(लो), बड़गाॅव और कसही के हितग्राहियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डीलोहारा में टीकाकरण किया जाएगा। डौण्डी विकासखण्ड के ग्राम सल्हाईटोला, कामता, कांड़े, अवारी और गुदुम के हितग्राहियों का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डौण्डी में टीकाकरण किया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण हेतु जिले को कल 1 मई को पूर्वान्ह 11.40 बजे रायपुर से टीका प्राप्त होने पर बालोद जिले में दोपहर पश्चात टीकाकरण प्रारंभ होगा। उन्होंने बताया कि प्रति विकासखण्ड 800 डोज टीका प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष से 45 वर्ष आयु समूह के अंत्योदय कार्डधारी हितग्राही जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार, कोरोना के लक्षण नहीं है, उन हितग्राहियों को टीकाकृत किया जाएगा। हितग्राहियों को अंत्योदय कार्ड और आधार कार्ड लाना अनिवार्य होगा।

संबंधित खबर जरुर पढ़ें

You cannot copy content of this page