November 21, 2024

Big Breaking- 1 मई से लगेगा 18+ को टीका, शुरुआत गरीबों से करेंगे सीएम, देखिए क्या करना होगा आपको, सीएम ने किया प्रदेशवासियों को संबोधित, पढ़िए उनकी पूरी बात


रायपुर/ बालोद।
जहां सुबह तक छत्तीसगढ़ में एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को टीका न लग पाने की स्थिति बन रही थी क्योंकि वैक्सीन की सप्लाई नहीं हुई थी तो अब रात 9:00 बजे मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को संबोधित करके यह ऐलान कर दिया है कि हम 1 मई से वैक्सीनेशन शुरू करेंगे लेकिन शुरुआत गरीबों से करेंगे बाकी लोगों को जैसे-जैसे वैक्सीन डोज की आपूर्ति होती जाएगी उन्हें भी टीका लगाया जाएगा। प्रदेशवासियों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है तत्कालीन पूर्ववर्ती भाजपा सरकार ने 15 सालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को उतना खास महत्व नहीं दिया था। इन परिस्थितियों में हमारी सरकार को उन चुनौतियों का सामना करना पड़ा। परंतु हमने अब तक इस चुनौती का पूरी का सक्षमता से सामना किया है। हमने प्रदेश के स्वास्थ्य सुविधाओं के ढांचे व व्यवस्था में सुधार हेतु काफी काम किया है। जिसके कारण ही कोरोना के प्रबंधन में हमारे राज्य की स्थिति अन्य राज्य की तुलना में काफी बेहतर है। पिछले साल जब कोरोना की पहली लहर का हम पर हमला हुआ था तो हम सबने मिल जुलकर उसका सामना किया था। वह ऐसा समय था जब हम कोरोना के विषय में ज्यादा कुछ जानते नहीं थे। हमारे पास इसके इलाज के लिए ना दवाई थी ना ही इंजेक्शन आया था ना वैक्सीन विकसित हुई थी और इलाज का प्रोटोकॉल भी अपने प्रारंभिक अवस्था में था। परंतु सभी के सहयोग से सभी के भरोसे के साथ सभी की योगदान के साथ हमने उस कठिन समय पर विजय हासिल की थी आज एक बार फिर से हम कोरोना की दूसरी लहर का सामना कर रहे हैं जो पहली लहर की तुलना में ज्यादा संक्रामक और खतरनाक है परंतु हमें पूरा विश्वास है हम सब मिलकर अपनी नई जिम्मेदारी निभाते हुए मजबूती से इस दूसरी लहर का भी सामना करेंगे और जीतेंगे। छत्तीसगढ़ में अब तक 713706 लोग संक्रमित हुए हैं। जिनमें से 587484 लोग रिकवर कर चुके हैं। वर्तमान में 117910 लोग एक्टिव संक्रमित हैं। प्रदेश में एक्टिव प्रतिशत में 16.5%है रिकवर में 82.3% है। परंतु यह बात आपके भीतर इतना विश्वास पैदा करेगी कि छत्तीसगढ़ कोविड-वैक्सिनेशन के मामले में देश के कई विकसित और साधन संपन्न राज्यों को पीछे छोड़ चुका है।प्रदेश में 55 लाख 69 हजार से ज्यादा डोज वैक्सीन के लग चुके। देश के बड़े राज्यों से हम आगे हैं। हमारे राज्य में वैक्सीनेशन 72% हुआ है ।जो देश में सर्वाधिक है। यह आंकड़े सिर्फ 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों व फ्रंटलाइंस वर्कर को मिलाकर है। हमने फैसला किया है कि हम प्रदेश में 18 साल से लेकर 44 साल तक के लोगों को मुफ्त में कोविड-वैक्सीन लगाएंगे और इसके लिए व्यापक कार्ययोजना बनाई गई है। 1 मई से शुरू होने वाले टीकाकरण अभियान के लिए हमने सभी जिलों में सारी तैयारी पूरी कर ली है। हमारे सभी टीकाकरण केंद्र पूरी तरह से तैयार है। भारत सरकार ने यह अवगत कराया है कि वह 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के वैक्सिनेशन के लिए 103040 वैक्सीन उपलब्ध कराएगी। चूंकि वैक्सीन की कमी है इसलिए हम अपने राज्य में सबसे गरीब व्यक्ति को जिसके पास अंत्योदय कार्ड है, उनसे इसकी शुरुआत करेंगे इसके लिए हितग्राही को अपना राशन कार्ड और आधार कार्ड लेकर आना होगा। जैसे जैसे हमें वैक्सीन मिलती जाएगी वैसे हम सभी वर्ग के लोगों के वैक्सिनेशन की दिशा में आगे बढ़ते जाएंगे। मैं अपने प्रदेश की जनता को अवगत कराना चाहता हूं कि 2018 में प्रदेश में जब हमें प्रचंड जनाआदेश मिला था उस समय प्रदेश में कुल 279 आईसीयू बेड जिसे बढ़ाकर हमने 729 कर दिया है। आक्सीजन बेड 1242 थी हमने इसे बढ़ाकर 7042 तक पहुंचाया है। एसडीयू बेड एक भी नहीं था परंतु आज हमारे पास 515 एसडीयू बेड है प्रदेश के अस्पतालों में 15000 एक जनरल बेड थे जिसे हमने बढ़ाकर 29667 कर दिया है। प्रदेश में 2018 के अंत में 204 वेंटिलेटर थे जिसे बढ़ाकर 593 कर दिया है। इस प्रकार हमने प्रदेश के स्वास्थ्य सुविधाओं में कई गुना वृद्धि की है। जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है। छत्तीसगढ़ में अब तक हम 71 लाख से अधिक कोविड-टेस्ट चुके हम लगातार अपनी क्षमता बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं हमने आरटीपीसीआर जांच लैबो की स्थापना की मंजूरी की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। प्रभावितों के लिए लैब टेस्ट और रियायती इलाज हेतु निजी अस्पतालों के लिए पैकेज निर्धारित किए हैं ताकि कमजोर आर्थिक स्थिति वाले व्यक्ति भी अपना इलाज व जांच करवा सके। दूसरी तरफ हमने प्रदेश में 296 नए डॉक्टर की भर्ती की है। प्रदेश में आक्सीसीजन के भी पर्याप्त उपलब्धता है। बल्कि छत्तीसगढ़ में सरप्लस ऑक्सीजन उपलब्ध है। हमने कोरोना की इस लड़ाई में फंड्स की कमी नहीं होने देने का संकल्प किया है। हमने इन दो वर्षों में स्वास्थ्य बजट में ₹880 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है। जनता ने बढ़ चढ़कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में सहायता की है। जो सरकार पर जनता के अटूट भरोसे का परिचायक है। इस कोष से हमने अभी तक ₹73 करोड़ 53 लाख कोविड के खिलाफ लड़ाई के लिए जिलों को जारी कर चुके हैं। इस प्रकार हम ₹1003 करोड़ 53 लाख तक स्वास्थ्य क्षेत्र में लगा चुके हैं। अब भी सीएम सहायता कोष में 53 करोड़ 88 लाख रुपया जमा है। उनका उपयोग भी इस लड़ाई में किया जाएगा। विभिन्न जिलों में कई कई संस्थाओं और लोगों ने मुक्त हस्त से मदद की है। विभिन्न विभागों के फंड, जिला खनिज न्यास के अलावा उद्योगों से सहायता का आश्वासन मिला है। हमने फैसला किया है मई और जून महीने का राशन लोगों को एक साथ दिया जाएगा ।यह पूरी तरह से मुफ्त दिया जाएगा। जैसे कि आप जानते हैं 1 मई से 18 से 44 साल के एक करोड़ 30 लाख लोगों को दो करोड़ 60 लाख में वैक्सीन डोज मुफ्त में लगाएंगे। 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए पंजीकरण करवाना होगा। ये पंजीकरण 28 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। चूंकि वैक्सीन निर्माता कंपनियां केंद्र की तुलना में राज्यों को अधिक अधिक दामों पर वैक्सीन उपलब्ध करवा रही हैं हमें इसकेलिए 800 करोड़ रुपये से अधिक का व्यय आएगा जो करने के लिए हम कृत संकल्पित भी हैं। हमने एक मई से वैक्सिनेशन प्रारंभ करने के लिए 50 लाख दो वैक्सीन का आर्डर दिया है जिसमें 25 लाख सिरम इंस्टीट्यूट को और 25 लाख डोज भारत बायोटेक को आर्डर किया है। ऐसी आपदा के काल में भी लोग स्वयं होकर सरकार के साथ आ रहे हैं और एक दूसरे की मदद का हाथ बढ़ाना चाहते हैं ।जो कोई भी अपना जितना भी आर्थिक योगदान कोविड-के विरुद्ध इस लड़ाई में करना चाहता है वह स्वेच्छा से मुख्यमंत्री सहायता कोष में अंशदान कर सकता है। जब पूरी की पूरी राशि सिर्फ और सिर्फ कोरोना के खिलाफ संघर्ष में ही व्यय की जा रही है छत्तीसगढ़ की जनता का स्वाभिमान ही उन्हें सबले बढ़िया बनाता है यह हम जानते हैं जनता का छोटे से छोटा योगदान भी हमारे लिए अत्यंत सम्मान का विषयहै। आप सभी से फिर से करबद्ध निवेदन है कि कोरोना से जुड़ी सभी सावधानियां का पालन करें भीड़ से बचें सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करें मास्क पहने हैंड वास सेनीटाइजर का प्रयोग करें किसी भी प्रकार की अफवाह या नकारात्मक दुष्प्रचार से प्रभावित न हों सभी से अपील है कि अपना वैक्सीन डोज अवश्य लगाएं। स्वयं सुरक्षित हो और दूसरों को भी सुरक्षित करें। आशा और विश्वास बनाए रखें। हम सब मिलकर बहुत जल्दी इस कोविड संकट से पार जरूर होंगे।

संबंधित खबर

1 thought on “Big Breaking- 1 मई से लगेगा 18+ को टीका, शुरुआत गरीबों से करेंगे सीएम, देखिए क्या करना होगा आपको, सीएम ने किया प्रदेशवासियों को संबोधित, पढ़िए उनकी पूरी बात

Comments are closed.

You cannot copy content of this page