November 23, 2024

बालोद में निजी पैथालाजी में मची जांच के नाम पर लूट, भाजपाइयों ने मोर्चा खोला, की अफसरों से शिकायत

बालोद भारतीय जनता पार्टी शहर मंडल बालोद के द्वारा आज अनुविभागीय अधिकारी के नाम नायब तहसीलदार चांदनी देवांगन को दो विषयों पर ज्ञापन सौंपा. जिसमें प्रमुख रुप से पहला कोरोना पीड़ित मृतक का अंतिम संस्कार के लिए किसी भी मुक्तिधाम को आरक्षित किया जाए ताकि अन्य मुक्तिधाम में सामान्य मृतक शरीर का अंतिम संस्कार में किसी भी प्रकार का उक्त परिवार के सदस्यों को डर व भ्रम की स्थिति ना बने तथा दूसरा निजी पैथोलॉजी में टेस्ट के नाम पर अवैध राशि वसूल की जा रही है जबकि राज्य सरकार के द्वारा  निश्चित राशि निर्धारित की गई है. जिसका पालन नहीं किया जा रहा है. कुल मिलाकर आपदा में भी कमाई का अवसर बना रहे. भाजपाइयो ने नामजद शिकायत करते हुए एक संस्था के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की .उक्त अवसर पर पूर्व मंडल अध्यक्ष व भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य कमलेश सोनी, शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर शहर मंत्री कमल पनपालिया, बालमुकुंद गुप्ता ने ज्ञापन सौंपा.

भाजपाइयो ने कहा हम सब उन निजी अस्पताल संचालको डाक्टरो, जांच करने वाली संस्थाओं के लोगो से हाथ जोड़कर निवेदन करते है कि इस (कोरोना) संकट के समय मानवता कराह रही है, लोग त्राहि त्राहि कर रहे है ,यह समय पैसा कमाने का नही , सेवा करने का है. कागज के नोट खूब कमा भी लिए तो उनसे पेट नही भरने वाला, किन्तु यदि मानवता की सेवा कर ली तो आपकी सात पीढ़िया मोक्ष पा जाएगी इसलिए जितना उचित है उतना लीजिए. ज्यादा मत कमाइए क्योकि बीमारी से मरीज मरता है और अस्पताल के भारी भरकम बिल से उसका परिवार. बालोद शहर में एक डायग्नोस्टिक जांच नाम पर लूट मची है. सी टी स्कैन के नाम 6500/ से 4500/ ले रहे हैं, जो छत्तीसगढ़ शासन के निर्धारित रेट से अधिक है. कोई रसीद भी नही दे रहे. मेडिकल स्टोर में ऑक्सीमीटर उपलब्ध नही है. ऐसे में कैसे होम आइसोलेट होंगे.

You cannot copy content of this page