November 22, 2024

सरकार की गाइड लाइन का करें पालन, ताकि कोरोना में आपकी सरकारी आंकड़े में न हो गिनती- विकास

डौंडीलोहारा। शनिवार शाम 6 बजे से 19 अप्रैल शाम 6 बजे तक के लिए पूरे जिले को कंटेन्मेंट जोन घोषित करने और सम्पूर्ण लॉक डाउन के दौरान वार्ड 8 राजा पारा निवासी युवक विकास ओटवानी ने लोगों को नियमो का पालन करने अपील की है। जिला कलेक्टर के आदेशानुसार शनिवार शाम 6 बजे से 19 अप्रैल शाम 6 बजे तक के लिए सम्पूर्ण जिले को कंटेंटमेंट जोन घोषित करने व होने वाले संपूर्ण लॉक डाउन पीरियड में सभी से अपने अपने घरों में रहकर शासन प्रशासन के दिशानिर्देशों का पूर्णता से पालन करने की अपील युवक ने की है। उन्होंने कहा प्रशासन के लिए कोरोना संक्रमण भले ही एक आंकड़ा हो सकता है पर आपके और हमारे लिए हमारे अपनो के स्वास्थ्य और जिंदगी का सवाल है। अतः प्रशासन की कड़ाई की वजह से नही बल्कि अपने भले के लिये लॉक डाउन का पालन करे और अपने अपने घरों में रहकर अतिरिक्त सावधानी बरतें ताकि सम्पूर्ण लॉक डाउन का उद्देश्य सफल हो सके।विकास ने कहा इस समय पूरा देश कोरोना माहमारी की चपेट में है। ऐसे में घरो में रहकर और इसके लिए लोगो को जागरूक कर ही इसके प्रकोप से बचा जा सकता है।उन्होंने सभी से केंद्र व राज्य सरकार की कोविड गाइड लाइन का पूर्णतया पालन करने की अपील की है।

You cannot copy content of this page