November 22, 2024

लॉकडाउन के पहले दिन मिलें बालोद में 379 कोरोना मरीज, जिला अस्पताल के वार्ड बॉय की भी कोरोना से मौत

बालोद। बालोद में कोरोना का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ रहा है। लॉकडाउन के पहले दिन 379 मरीज मिले जो कि अब तक का सबसे अधिकतम आंकड़ा है। वही मौतों का सिलसिला भी नहीं थम रहा है। अब तक 131 लोग कोरोना के कारण मौत के मुंह में समा चुके। बालोद जिला अस्पताल में ही पदस्थ वार्ड बॉय केशव सोनी की कोरोना से मौत हो गई। उन्हें वैक्सीन की दो डोज भी लग चुकी थी। पर चार-पांच दिन से तबीयत खराब होने पर उन्हें परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था। तबीयत ज्यादा खराब होने पर उन्हें राजनांदगांव रिफर किया गया था।

जहां शनिवार को सुबह 9:30 बजे उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जब दोबारा कोरोना जांच हुई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। शनिवार को शाम 6 बजे शहर के मुक्तिधाम में कोरोना गाइडलाइंस के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया गया। वे बालोद में गंगा सागर तालाब के पास वार्ड में रहते थे। मूल घर अंजोरा है।

You cannot copy content of this page