लॉकडाउन स्टार्ट- ज्यादा रेट पर सामान बेचने वालों पर चल रही कार्रवाई, ज्यादा रेट पर गुड़ाखु बेचने पर 2000 का कटा चालान तो पेट्रोल पंपों में रही अफरा तफरी, कुछ जगह विवाद की स्थिति, पढ़िए खबर, देखिए जिलेभर की तस्वीर
बालोद। बालोद जिले में शनिवार 10 अप्रैल की शाम 6 बजे के बाद से लॉकडाउन शुरू हो गया है। जो 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक रहेगा। प्रशासन ने शाम 6 बजे के पहले ही सख्ती दिखानी शुरू कर दी और पुलिस व जिला प्रशासन दोनों के द्वारा जिले के प्रमुख शहरी क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर लोगों को लॉक डाउन के नियमों के प्रति सचेत किया गया तो वही अधिक मूल्य पर सामान बेचने वालों को भी कार्रवाई शुरु हो गई।
तहसीलदार प्रतिमा ठाकरे ने दल्ली राजहरा में अधिक रेट पर गुड़ाखू बेचने के एक मामले में एक दुकानदार पर ₹2000 का चालान काटा। वहीं जहां जहां भी इस तरह की शिकायत प्राप्त हो रही है, वहां पर स्थानीय टीम कार्रवाई कर रही है। शाम 6 बजे के पहले कई दुकानदार ज्यादा रेट पर सामान बेचते रहे। आलू प्याज जिसको लोग कई दिनों तक रख सकते हैं उस पर भी मुनाफाखोरी होती रही। शहर में 20 से 25 रुपये तो गांव पहुंचते 30 से 40 रुपये तक में आलू बिकता रहा। मजबूरी में लोग खरीदी करते रहे तो वहीं पेट्रोल पंपों में शाम 6 बजे के बाद अफरा-तफरी रही क्योंकि प्रशासन का स्पष्ट निर्देश है कि आम लोगों को 6 बजे के बाद पेट्रोल नहीं देना है। ऐसे में शहर से गांव लौटने को आतुर ग्रामीण जब पेट्रोल पंप पहुंचे तो उन्हें लौटाया गया।
इस बीच कुछ जगहों पर वाद विवाद की स्थिति भी निर्मित होती रही। पेट्रोल पंप के संचालकों ने कहा कि अगर हम 6 के बाद पेट्रोल देंगे तो हम पर कार्रवाई होगी इसलिए नहीं दे सकते। सिर्फ जो पात्र है सरकारी वाहन, मीडिया को ही संबंधित आईडी कार्ड दिखाने पर ही पेट्रोल डीजल दिया जाएगा। शाम 6 बजे के पहले शराब की दुकानों में भीड़ देखने को मिली। किराना दुकानों में तो मानो त्यौहार जैसा नजारा था।
गुंडरदेही में हुई बड़ी कार्रवाई पढ़िये मामला,,,
देर शाम गुंडरदेही के चार दुकान पर छापामार कार्रवाई की गई. अरिहंत प्रोविजन स्टोर्स एवं देशमुख पान मसाला के संचालकों के द्वारा लगातार पिछले लॉकडाउन में भी छोटे दुकानदार व गरीबों को जेब में डाका डाला था जिसकी भंडाफोड़ आज लॉकडाउन के पहले हो गया. पूर्व लॉकडाउन में भी इनके द्वारा इस प्रकार के कार्य किये गए थे। जो नगर में जन चर्चा का विषय बना हुआ है. छापामार कार्यवाही में गुंडरदेही एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल के आदेशानुसार तहसीलदार अश्वनी कुमार पूसाम के मार्गदर्शन पर नायब तहसीलदार धर्मेश कुमार श्रीवास्तव पटवारी खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर नगर पंचायत की संयुक्त टीम शामिल रही जिन्होंने अरिहन्त प्रोविजन से 24 बोरा जर्दा युक्त पान मसाला तथा देशमुख पान भंडार से दो बोरी जर्दा युक्त पान मसाला जब्त किया। जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 62000 रुपए है।
देखिए जिले की अलग-अलग तस्वीरें
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने बालोद और दल्लीराजहरा में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ किया फ्लैगमार्च
नोवल कोेरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव व रोकथाम हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री जनमेजय महोबे और पुलिस अधीक्षक श्री जितेंद्र सिंह मीणा ने आज प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जिले के नगरीय निकाय बालोद और दल्लीराजहरा में फ्लैगमार्च किया। नागरिकों को मास्क का उपयोग करने, फिजिकल डिस्टेंसिंग और लॉक डाऊन के नियमो का पालन सुनिश्चित करने की अपील की गई। उप पुलिस अधीक्षक श्री दिनेश सिन्हा, एस डी एम श्री आर एस ठाकुर सहित अन्य अधिकारी फ्लैगमार्च में शामिल थे।