November 22, 2024

बीजापुर नक्सली हमला लाइव रिपोर्ट पुलिस की नजर से – पढ़िए अभी क्या है हालात,5 शहादत की पुष्टि एक महिला नक्सली का शव बरामद, और कब- कब इस इलाके में हाल ही में हुई वारदात?

बीजापुर। बीजापुर के तर्रेम थाना क्षेत्र के टेकुलगुडेम के जंगल सुकमा बॉर्डर के पास नक्सली मुठभेड़ में सुरक्षा बल के 5 जवान शहीद हो गए हैं। जिसमें चार डीआरजी व एक सीआरपीएफ के जवान शामिल है। इस मुठभेड़ में 3 नक्सली मारे जाने की सूचना है। हमने जब घटना की वास्तविकता जानने के लिए तर्रेम थाना सहित घटनास्थल पर मौजूद स्टॉफ़ से जानकारी ली तो वहां के वास्तविक हालात इस तरह सामने आए। शहीदों का नाम अभी पता नहीं चल पाया तो वही घटनाक्रम थाना क्षेत्र से लगभग 12 किलोमीटर दूर सुकमा बार्डर क्षेत्र के जंगल में हुई है। दो तीन जवानों को गोली लगी है। 5 शहीद होने की पुष्टि हो गई है। एक महिला नक्सली हथियार से लैस का शव भी बरामद हुआ है। अब तक पार्टी वहां से कैंप वापस नहीं लौट पाई है। जानकारी के मुताबिक शहीद जवानों व घायलों को रेस्क्यू के लिए वहां हेलीकॉप्टर तक भेजा गया था लेकिन फायरिंग इतनी तेज हो रही थी कि हेलीकॉप्टर नहीं उतर पाया तो पैदल ही शहीद जवान व घायलों को जंगल से कैंप लाया जा रहा है। बता दें कि उक्त थाना क्षेत्र व आस-पास संवेदनशील नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। जहां आए दिन इस तरह की वारदात होती रहती है व माओवादी भी गिरफ्तार होते हैं। पिछले महीने जहां टिफिन बम बरामद हुआ था। जिसमें नक्सली दलम में शामिल चार नक्सली गिरफ्तार किए गए थे। 17 मार्च को भी इसी क्षेत्र के एक जंगल में सर्चिंग के दौरान माओवादियों ने जवानों पर फायरिंग की थी। जब वह सिलगेर की ओर सर्चिंग के लिए निकले हुए थे। पुलिस व नक्सलियों को समर्पण करने के लिए कहा गया लेकिन वे फायरिंग करते रहे और 25 मिनट के बाद जंगल नाला पहाड़ का आड़ लेकर भाग गए। उस दौरान भी घटनास्थल पर खून के धब्बे व कुछ सामान बरामद हुए थे। अनुमान था कि वहां तीन से चार नक्सली छिपे हुए थे। इसी तरह 21 मार्च को भी टेकरी जंगल के पास सर्चिंग के दौरान नक्सलियों ने फायरिंग की थी और भाग गए थे। आज फिर से सर्चिंग के दौरान पुलिस जवानों का नक्सलियों से सामना हो गया और 5 शहीद हो गए।

You cannot copy content of this page