November 22, 2024

जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने लगवाया कोरोना का पहला टीका, लोगों से की अपील हमने लगवा लिया, आप भी जरूर लगवाएं, कोरोना को दूर भगाएं


बालोद। शिकारीपारा बालोद के बूथ में शनिवार को आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को कोरोना टीका लगाया गया। जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार सिंह, सहायक आबकारी अधिकारी भूपत सिंह राठौर सहित अन्य लोगों ने टीका लगवाया।

जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार सिंह ने लोगों को जागरूकता का परिचय देते हुए कहा कि हमने तो लगवा लिया, आप भी जरूर लगाएं। और कोरोनावायरस को दूर भगाए। आमजनों से कोविड संक्रमण से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों को अपनाने तथा आसपास के लोगों को जागरूक करने और 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों से कोविड वैक्सीन लगवाने की अपील भी उन्होंने की है। उन्होंने कहा है कि वैक्सीनेशन के लिए प्रशासन द्वारा पर्याप्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है तथा लोग नजदीकी टीकाकरण केन्द्र में जाकर टीका लगवा सकते हैं। वैक्सीन पूर्णतः सुरक्षित है इसलिए बिना डर-भय के टीका लगवाएं, साथ ही साथ टीकाकरण के पश्चात भी कोरोना से बचाव उपायों को पूर्ववत अपनाने को कहा है। उन्होंने बताया कि टीकाकरण के लिए पंजीयन की प्रक्रिया बड़ी सरल है, मोबाईल के माध्यम से अथवा स्वयं केन्द्र में उपस्थित होकर पंजीयन किया जा सकता है। प्रशासन की पूरी टीम नागरिको के सहयोग हेतु समर्पित भाव से कार्य कर रही है इसीलिए जारी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन कर नागरिक अपने दायित्व का निर्वहन करें। साथ ही समाज के सभी वर्ग के लोगों से उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु जिला प्रशासन द्वारा लिये गये मास्क पहनने की अनिवार्यता व सोसल डिस्टेंसिंग के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

You cannot copy content of this page