November 22, 2024

मोहल्ला क्लास में हो रही कोरोना की अनदेखी, बिना मास्क पहने पढ़ाई करते मिले बच्चे, निरीक्षण में पहुंचे जनपद सदस्य संजय बैस तो सामने आई सच्चाई

बालोद/ दल्लीराजहरा।शासन द्वारा भले ही स्कूलों को बच्चों के लिए बंद किया गया है लेकिन प्राइमरी मिडिल स्तर पर संचालित मोहल्ला क्लास अभी भी चल रहे हैं। इसको लेकर बंद करने से संबंधित कोई आदेश जारी नहीं हुआ है और यह आगे भी चल रहा है। पर इसमें कोरोना गाइडलाइंस का पालन नहीं हो रहा है। बच्चों के साथ-साथ शिक्षक भी लापरवाही बरत रहे हैं। जिसका एक मामला शनिवार को उस वक्त सामने आया जब कुसुमकसा के जनपद सदस्य संजय बैस अपने क्षेत्र के एक गांव में मोहल्ला क्लास का आकस्मिक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे। जब पहुंचे तो वहां बच्चे पढ़ाई करने के लिए तो बैठे थे लेकिन कोई मास्क नहीं पहना हुआ था। बच्चों के पास मास्क था जरूर लेकिन वे उन्हें रुमाल की तरह पकड़ कर तो कोई बैग में डालकर बैठे हुए थे।

इस पर संजय ने बच्चों को समझाया कि यह लापरवाही है। ऐसा बिल्कुल ना करें। तो वहीं शिक्षकों को भी कहा गया कि बच्चों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाते हुए मास्क पहनकर ही पढ़ाएं। जनपद सदस्य संजय बैस ने मोहल्ला क्लास का निरीक्षण ग्राम पंचायत कुसुमकसा में किया। इस दौरान बच्चे बिना मास्क के बैठे थे, बच्चों के बीच सोसल डिस्टेंडस का पालन नही हो पा रहा है। संजय बैस जब पहुचे तो बच्चे बिना मास्क के बैठे थे। उन्होंने सबको पहले मास्क पहनने को कहा फिर विधार्थियो को मास्क की उपयोगिता एवं सेनेटाइजर का महत्व बताया। फिर जनरल नॉलेज का प्रश्न पूछ बच्चों के बीच शिक्षकी वातारण निर्मित हुआ। बच्चों के जानकारी से जनपद सदस्य सन्तुष्ट हुए और ब्लाक शिक्षा अधिकारी से फोन पर चर्चा कर बोले कि सभी शिक्षकों को निर्देशित करे बिना मास्क बच्चों को न पढ़ाये और सेनेटाइजर का उपयोग करने के लिये प्रेरित करे। वहां उपस्तित शिक्षकों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिये और उन्होंने कहा कि मैं कलेक्टर से चर्चा कर मोहल्ला क्लास को इस कोरोना जैसे महामारी को कंट्रोल होते तक बन्द करने की मांग करूँगा ताकि बच्चे सुरक्षित रहे।

You cannot copy content of this page