November 22, 2024

बठेना पांच मौत कांड – घटना का जाएजा लेने पहुंचे प्रदेश सतनामी समाज के पदाधिकारी, कही ये बात?

बालोद/पाटन – प्रदेश सतनामी समाज के पदाधिकारी बठेना में एक परिवार के 5 लोगों की खुदकुशी मामला को लेकर प्रदेश संयोजक विजय बघेल, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत सांग के नेतृत्व में घटना को लेकर सबसे पहले तहसील सतनामी समाज पाटन के साथ तहसील सतनाम भवन में पदाधिकारियों के साथ चर्चा किया. उसके पश्चात घटना स्थल पर जाकर प्रदेश प्रतिनिधि मंडल द्वारा उनके परिवार व ग्रामीण जनों से उनके व्यक्तित्व के बारे में जानकारी लिया गया.

जिसमें पता चला कि बहुत अच्छा व्यवहार कुशल और सरल आदमी था. शेष परिवार इस घटना से अचरज और गहरे सदमे में है. इस घटना को पुलिस द्वारा आत्महत्या प्रकरण बताया जा रहा है. लेकिन प्रथम दृश्यतया निरीक्षण से और परिवार जनों,ग्रामीणों से चर्चा के पशचात ऐसा प्रतीत होता कि हत्या की आशंका बनी हुई है.

प्रकरण को लेकर मीडिया से हकीकत को सामने लाने और शासन प्रशासन से तत्काल घटना की निष्पक्ष जाच कर उचित कार्यवाही करने की मांग किया गया.

इस दौरान प्रमुख रूप से साथ में प्रदेश कोर कमेटी सदस्य पवन कुमार जोशी, उपाध्यक्ष राधा कृष्ण टंडन, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष/ जिला अध्यक्ष भाजपा एससी मोर्चा बालोद मालती संदीप जोशी ,दुर्ग संभाग अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संदीप जोशी, बालोद जिला सतनामी समाज अध्यक्ष संजय बारले, युवा प्रकोष्ठ संयोजक दीपक बघेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष बालोद संजय जोशी सहित तहसील सतनामी समाज पाटन अध्यक्ष सोहन बघेल, कर्मचारी प्रकोष्ठ से और समाज सेवी राजेन्द्र मार्कण्डेय, समाज सेवी अशवनी टंडन उत्तरा सोनवानी मूसन टंडन तथा प्रदेश भर से समाज के पदाधिकारी के लोग उपस्थित रहे.

You cannot copy content of this page