हाई स्कूल चिचोला के प्रतिभावान छात्र झमेश्वर ने बढ़ाया जिले का मान
मोहला – कोरोना काल में बेहतरीन कार्य करने वाले शिक्षकों और विद्यार्थियों को स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा हमारे नायक के रूप में ब्लॉग लिख कर सम्मानित किया जाता है। इसी कड़ी में छुरिया ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले स्व. विशेश्वर प्रसाद यादव शा. हायर सेकंडरी स्कूल चिचोला में कक्षा बारहवीं के छात्र झमेश्वर प्रसाद साहू ने हमारे नायक के रूप में चयनित हो कर छुरिया ब्लॉक के साथ साथ राजनांदगांव जिले का भी मान बढ़ाया है। स्कूल शिक्षा विभाग के ब्लॉग लेखक शेख अफ़ज़ल ने बताया कि झमेश्वर प्रसाद साहू अब तक 200 से ज्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में शामिल हो कर अपनी प्रतिभा दिखा चुके है। इसके अलावा वो बहुत से मुद्दे पर रिसर्च पेपर तैयार कर चुके है। झमेश्वर प्रसाद साहू ने बताया कि उनकी इस कामयाबी में उनके पिता मीनू राम साहू, माता श्रीमती भारती साहू और शिक्षक धनेश राम सिन्हा जी का बहुत ही उल्लेखनीय योगदान है। शिक्षक धनेश राम सिन्हा ने झमेश्वर प्रसाद साहू की प्रतिभा को पहचानते हुए उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर होने वाले सेमिनार में शामिल होने की सलाह दिए। झमेश्वर प्रसाद साहू नाटक के माध्यम से लोगों में जागरूकता पैदा करने का काम भी कर रहे है।स्व. विशेश्वर प्रसाद यादव शा. हायर सेकंडरी स्कूल चिचोला के छात्र झमेश्वर प्रसाद साहू का हमारे नायक के रूप में चयनित होने पर डीइओ हेतराम सोम, डीएमसी भूपेश साहू, एपीसी सतीश ब्यौहरे, रफीक अंसारी पारस झाड़े, दुर्गेश त्रिवेदी, छुरिया बीईओ लालजी दिवेदी, एबीईओ भावना यदु एवं अनिल ठाकुर, बीआरसीसी संतोष पांडेय, नोडल अधिकारी के.आर साहू, शाला के प्राचार्य सालिक राम कौचे, वरिष्ठ व्याख्याता एस.एल.सेन, एम.एल.देवांगन, पी.सी.जोशी, शिवलाल साहू, श्रीमती मारियामा वर्गीस, विभीषण साह, के.पी.साहू, रोशन वर्मा,सुश्री जे.एस.कुजूर, खोरबहरा राम साहू, ब्लॉग लेखक शेख अफ़ज़ल एवम समस्त विद्यालयीन स्टाफ चिचोला ने बधाई देते हुए कामना किये है कि झमेश्वर प्रसाद साहू ऐसे ही कामयाबी की सीढ़ी चढ़ते जाएंगे और राजनांदगांव जिले के साथ साथ छत्तीसगढ़ का भी नाम रौशन करते जाएंगे।