जब धमतरी के पुलिस लाइन में महिला आरक्षकों का हुआ सम्मान…लेकिन रो पड़ी मंच पर महिला आरक्षक की बहन…क्या है खास बात…पढ़ें पूरी खबर
दादू सिन्हा धमतरी/ धमतरी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 8 मार्च को धमतरी पुलिस द्वारा’अभिव्यक्ति’जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को कानून में प्रदत्त अधिकारों व योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई, 8 मार्च से 14 मार्च 2021 तक 7 दिवसीय महिला जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किए जाने हेतु कार्य योजना तैयार की गई है, जिसके आधार पर प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, जहां एक सप्ताह तक चलने वाले कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित किया जाएगा, महिला दिवस के के अवसर पर हुए अनेक संस्था,महिला पार्षद और धमतरी में पदस्थ महिला आरक्षक के परिजनों का सम्मान किया गया, कहा जाता है कि जब गरीब घर की कोई महिला देश प्रदेश जिला की सुरक्षा के लिए जाती है तो परिजन के आंखों में खुशियों की आंसू टपकने लगती ,इसी तरह पुलिस लाइन धमतरी में हुए महिला दिवस कार्यक्रम में देखनो को मिला जहां एक महिला आरक्षक को सम्मान करने मंच पर बुलाया गया तो महिला आरक्षक की बहन के आंखों से आंसू छलकने लगे,और अपनी बहन को इस मुकाम तक पहुचने से भरी मंच पर रो पड़ी,
महिला आरक्षक की बहन ने कहा कि जो काम हम अपने माँ पापा के लिए नही कर पाए वो काम हमारी छोटी बहन कर दिखाई, जब वह बचपन मे अपने पढ़ाई लिखाई के साथ खेलों में रुचि रखतीं थी लेकिन घर की परिस्थितियों को देखते वह हमारे घर के लिए रोजी मजदूर भी करती थी, और घर भी चलती थी,इस मुकाम तक पहुंचने से परिवार में बड़ी खुशी दिखाई देती है ।